Gautam Gambhir: टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौर से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेकर हर किसी को पूरी तरह से हैरान कर दिया, जिनके इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने की पूरी संभावना थी। अब ऐसा लग रहा है की कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ऐन मौके पर अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा जिससे बौखला कर वह दो खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे से बाहर कर रहे हैं।
इन दो खिलाड़ियों पर Gautam Gambhir को आया गुस्सा

हम टीम इंडिया के जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल है जिन्हें इंग्लैंड दौरे से ड्राप करने की बात चल रही है। आईपीएल में दमदार खेल दिखाने के बावजूद भी खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर शामिल न करना यह बिल्कुल हैरानी भरा फैसला हो सकता है, लेकिन यहां कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एक अलग ही रणनीति है।
दोनों खिलाड़ियों ने 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला जहां एक तरफ 14 टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने 646 रन और 55 विकेट लिए हैं। वही कुलदीप यादव ने 13 मैचो में 56 विकेट लेने का काम किया है, जिनका इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में खेल पाना अब काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। उनकी जगह पर मैनेजमेंट दो अन्य खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जो उनकी टीम में फायदा पहुंचा सकते हैं।
इस कारण कोच ने लिया कड़ा फैसला
दरअसल दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे से ड्राँप करने का सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि इंग्लैंड की पिच स्पिन की नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि स्पिन गेंदबाजी में यह दोनों माहिर है लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चलना चाहते हैं। वहां पर स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाज को मदद मिलेगी जिस कारण चयन कर्ता इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाजी के अतिरिक्त विकल्प लेकर पहुंचेंगे।
ऐसे में माना जा रहा है की अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जगह रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है जो दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन रिप्लेसमेंट होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के पास मुश्किल समय में गेंदबाजी करने और निचले क्रम में बल्लेबाजी कर महत्वपूर्ण स्कोर खड़ा करने की क्षमता नजर आती है।