हार मिली तो गौतम गंभीर को कोसा, जीते तो शुभमन युग शुरू... हेड कोच के दोस्त ने उठाई आवाज, ट्रोलर्स को लताड़ा

India vs England Test: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ खेल चुके मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Jul 2025, 02:29 PM
iconUpdated: 08 Jul 2025, 02:38 PM

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जब टीम इंडिया ने गंवाया था तो सोशल मीडिया पर फैंस ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी की जमकर आलोचना की थी।

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जोरदार पलटवार करते हुए इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों की बड़ी मात दी। जिसके बाद से हर किसी ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी तारीफ की और गौतम गंभीर की रणनीति की। ये बात गौतम गंभीर के दोस्ट को पसंद नहीं आई। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गौतम गंभीर के साथ खेलने वाले मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) को भारतीय फैंस का ये दोगला व्यहवार बिल्कुल पसंद नहीं आया।

गौतम गंभीर की हुई थी आलोचना

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जमकर फटकारा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की थी। हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट का एक नया युग शुरू किया। भले पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार मिली लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला।

GAUTAM GAMBHIR

गिल ने रचा इतिहास

एजबेस्टन यानी दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर अंग्रेजों की कमर तोड़ डाली। ये 58 साल बाद एजबेस्टन में भारत की पहली जीत रही और भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की पहली जीत। इस मुकाबले में गिल ने दोनों पारियों में कमाल का खेल खेला। पहली पारी में गिल ने 269 तो दूसरी पारी में 161 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। गिल ने एजबेस्टन में 430 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

Image

मनविंदर बिस्ला ने किया करारा पलटवार

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बिस्ला ने एक्स पर उन ट्रोलर्स की जमकर आलोचना की, जिन्होंने पहले टेस्ट में हार के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को दोषी ठहराया था, लेकिन दूसरे मैच में जीत के लिए उन्हें कोई श्रेय नहीं दिया। बिस्ला ने एक्स पर लिखा- टेस्ट से पहले: गौतम गंभीर ने प्लेइंग XI बिगाड़ दी। जीत के बाद: शुभमन गिल का युग शुरू। स्कोरकार्ड इतनी तेजी से नहीं बदलते जितना नैरेटिव। PS: दोनों लीडर हैं - इस शानदार जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है।

बिस्ला, गंभीर के साथ खेल चुके हैं

Gautam Gambhir Was Like An Older Brother, He Was Never Short Of Encouraging Words - Manvinder Bisla

बिस्ला ने 2011-2014 के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला, जहां उन्होंने गंभीर की कप्तानी में प्रदर्शन किया। उनकी सबसे यादगार पारी 2012 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रन थी, जहां केकेआर ने अपना पहला खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें- 'तुम्हारा हो गया...', LIVE शो में दिनेश कार्तिक ने खोली रवि शास्त्री की पोल, बताया कैसे किया था टीम से बाहर?

Follow Us Google News