"वह बहुत बड़ा..." Gautam Gambhir के खिलाफ उनके पुराने साथी ने उगला जहर, खोले कई पुराने राज़

Gautam Gambhir former teammate called him biggest hypocrite: दरअसल कोलकाता नाईट राइडर्स के एक पुराने साथी ने गंभीर को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Gautam Gambhir former teammate called him biggest hypocrite

Gautam Gambhir former teammate called him biggest hypocrite

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल कोलकाता नाईट राइडर्स के एक पुराने साथी ने गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर और राजनेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) हैं।

उन्होंने सार्वजनिक तौर पर गंभीर को डबल स्टैडंर्ड कहा है। यहीं नहीं, तिवारी के मुताबिक गंभीर क्रेडिट पाने के लिए पीआर का सहारा भी लेते हैं। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।  

मनोज तिवारी ने Gautam Gambhir के खिलाफ उगला जहर

मनोज तिवारी ने न्यूज 24 को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने केकेआर के अपने साथी और वर्तमान में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में कई राज खोले हैं। दरअसल इस साक्षात्कार के दौरान तिवारी ने कहा कि गंभीर जो बोलते हैं, वो नहीं करते। कोच बनने से पहले उन्होंने कई बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन जब वह खुद टीम इंडिया में बड़े पोजिशन पर चले गए, तो उन्होंने

अपना कहा हुआ ही नहीं किया। बंगाल के क्रिकेटर ने साथ ही ये भी कहा कि केकेआर ने जब 2012 आईपीएल जीता, तब गौतम गंभीर ने सारा क्रेडिट खुद ही ले लिया। जबकि मनोज तिवारी, जैक कैलिस और सुनिल नारायण ने भी काफी योगदान दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा,

"गौतम गंभीर सबसे बड़े हिपोक्रिट हैं। वो जो कहते हैं, वो नहीं करते। उन्होंने कोच बनने से पहले कई इंटरव्यू में बोला कि विदेशी कोच भारत में आकर केवल मौज मस्ती और पैसा कमाने आते हैं। वह गंभीरता के साथ अपना काम नहीं करते। मगर जब गंभीर टीम इंडिया के कोच बने, तब उन्होंने साउथ अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच और नीदरलैंड के रेयान टेन डेसकाटे को फील्डिंग कोच बना दिया।"

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, 

"मैं जब केकेआर में उनके साथ था तो मैंने बल्लेबाज के साथ-साथ टीम के लिए कई प्लेयर का सुझाव देने में काफी योगदान दिया। आज मैं इस इंटरव्यू के माध्यम से कहना चाहता हूं कि सुनिल नरेन को कोलकाता की टीम में लाने में मेरा बहुत बड़ा हाथ था।"

 

यहां देखें वीडियो:

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

Latest Stories