Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस बीसीसीआई मुख्यालय में हुई। एक तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर होगी।
वही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपस्थिति को लेकर गौतम गंभीर ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है जो फैंस के लिए चिंता का विषय हो सकता है। जसप्रीत बुमराह को लेकर शुभमन गिल और गौतम गंभीर दोनों ने ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सभी पांच टेस्ट मैचो में नहीं खेल पाएंगे। बाकी तेज गेंदबाज इतने सक्षम है कि जब जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं होंगे तो वह उनकी जगह को भर सके।
Jasprit Bumrah जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना मुश्किल

गौतम गंभीर ने स्पष्ट रूप से माना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें रिप्लेस करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन टीम में कई ऐसे गेंदबाज है जो उनकी जगह पर खेल सकते हैं। हालांकि गंभीर ने यह भी कहा कि अभी तक हमने यह फैसला नहीं लिया है कि जसप्रीत बुमराह कौन से मैच खेलेंगे और कौन से नहीं। बहुत कुछ नतीजे और सीरीज के आगे बढ़ने पर निर्भर करेगा। हमने इस दौरे के लिए पर्याप्त गेंदबाज चुने हैं। हमारे कई तेज गेंदबाज किसी भी स्थिति में हमें टेस्ट मैच जिताने के लिए बेहतरीन स्थिति में है।
जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा कोई खिलाड़ी हो तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितने मैच खेलता है, यह हमारे लिए बेहतरीन होगा। हालांकि जसप्रीत बुमराह को लेकर गंभीर ने यह भी कहा कि अगर वह टीम में नहीं होते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान गौतम गंभीर ने ये अनुभव किया कि उनके पास क्वालीफाई करने के लिए टीम में पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद है।
अभी टीम संयोजन को लेकर कुछ भी तय नहीं
आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 5 जून गुरुवार को रवाना होने वाली है, जिससे पहले कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड दौरे से जुड़ी कई बड़े सवालों के जवाब दिए, जहां बल्लेबाजी क्रम को लेकर कई ऐसे खिलाड़ियों पर चर्चा हुई जिन पर इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा नजर होगी।
हालांकि टीम संयोजन पर कप्तान का कहना है कि अभी तक इसे लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है। इंग्लैंड में जो इंट्रा स्क्वॉड मैच और 10 दिवसीय शिविर खेलने जा रहे हैं वहां जाकर इसका फैसला होगा कि नंबर तीन और चार पर कौन खेलेगा।