Gautam Gambhir: बीसीसीआई के जिस नियम पर विराट कोहली ने जताई थी आपत्ति, हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे में उसी नियम को बताया सही।
'आप छुट्टी पर नहीं...', विराट कोहली के परिवार वाले बयान पर हेड कोच गौतम गंभीर ने कही ऐसी बात, सुनकर सीना हो जाएगा चौड़ा

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच यानी गौतम गंभीर का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौतम गंभीर का कहना है कि जब आप टीम इंडिया की जर्सी पहनते हैं, तो वो सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी होती है। दरअसल, BCCI ने कुछ समय पहले नियम लागू किया था कि विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के साथ उनके परिवारों को पूरे समय रहने की इजाजत नहीं होगी।
गौतम गंभीर ने किया समर्थन
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा के साथ बातचीत में कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के पारिवारिक नियमों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मैं परिवार के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन आपको समझना होगा कि आप छुट्टी पर नहीं हैं। आप यहां देश को गौरवान्वित करने के मकसद से आए हैं, और यह मौका हर किसी को नहीं मिलता।"
𝐀𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐜𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭…𝘎𝘎 𝘢𝘶𝘳 𝘗𝘶𝘫𝘪 𝘬𝘦 𝘴𝘢𝘵𝘩! 🏏
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 10, 2025
Catch the full interview on the #ExtraaaInnings lunch show at 5:30 PM on Sony Sports Ten 3! 📺#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia pic.twitter.com/ym6EPEKy0R
विराट को नहीं पसंद नया नियम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए दिशानिर्देश लागू किए। इसके तहत 45 दिनों या उससे अधिक समय तक चलने वाले टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपने परिवार के साथ केवल 14 दिन बिता सकते हैं, जबकि छोटे दौरे में यह सीमा 7 दिन तक सीमित है। इस नियम पर प्रतिक्रिया देते हुए विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें यह सिस्टम रास नहीं आता क्योंकि वे अकेले कमरे में बैठकर दुखी महसूस नहीं करना चाहते।
भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। पहले दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी।