Shubman Gill on Sai Sudharsan: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और नियुक्त कप्तान शुभमन गिल के बीच टीम चयन को लेकर मतभेद सामने आने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को टीम में शामिल करने के खिलाफ थे। हालांकि, बाएं हाथ के इस टैलेंटेड बल्लेबाज को आखिरकार टीम में जगह मिल गई, लेकिन इसके लिए कप्तान शुभमन गिल को गौतम गंभीर को मनाने के लिए करीब आधे घंटे तक बहस करनी पड़ी।
क्या गंभीर नहीं चाहते थे Sai Sudharsan को?
जब साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल करने का फैसला किया गया, तो गुजरात टाइटंस के इस युवा ओपनर को शायद यह नहीं पता था कि उनके हेड कोच उन्हें शुरू में टीम में नहीं चाहते थे। यह घटना टीम के चयन से ठीक पहले हुई और इसने चयनकर्ताओं के पूरे पैनल को चौंका दिया।
एक बीसीसीआई सूत्र ने क्रिकब्लॉगर को बताया, "गौतम गंभीर खुद एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रहे हैं, और साई के नाम का विरोध करना ज्यादा समझ में नहीं आया।" हालांकि कई लोगों के लिए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का चयन स्वाभाविक था, गंभीर की योजना थोड़ी अलग थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो बड़े खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की उम्मीद थी। जहां सलामी बल्लेबाज के लिए तीन दावेदार हैं, वहीं सुदर्शन के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की संभावना है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड बनाम इंडिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट मैच: 20 से 24 जून, भारत में दोपहर 3:30 बजे (हैडिंग्ले, लीड्स)
- दूसरा टेस्ट मैच: 2 से 6 जुलाई, भारत में दोपहर 3:30 बजे (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
- तीसरा टेस्ट मैच: 10 से 14 जुलाई, भारत में दोपहर 3:30 बजे (लॉर्ड्स, लंदन)
- चौथा टेस्ट मैच: 23 से 27 जुलाई, भारत में दोपहर 3:30 बजे (एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
- पांचवां टेस्ट मैच: 31 जुलाई से 4 अगस्त, भारत में दोपहर 3:30 बजे (द ओवल, लंदन)
Read More Here:
Jio ने Sony से मिलाया हाथ! ENG vs IND टेस्ट सीरीज के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुआ सौदा