एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'

IND vs ENG: टीम इंडिया 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले, पूर्व भारतीय कोच ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को एमएस धोनी (MS Dhoni) से एक गुण सीखने की सलाह दी है। ये कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) हैं, जिनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

iconPublished: 18 Jul 2025, 08:37 AM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 08:38 AM

Gary Kirsten advice to Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले, पूर्व भारतीय कोच और टीम इंडिया को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक खास सलाह दी है।

शुभमन गिल को गैरी कर्स्टन की यह सलाह ऐसे समय में आई है जब टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में तीन टेस्ट मैच खेले हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद पूर्व भारतीय कोच ने गिल को एमएस धोनी (MS Dhoni) की एक खूबी अपनाने की सलाह दी है।

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में गिल का प्रदर्शन

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 25 वर्षीय शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और दो में हार मिली है। हालांकि, बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। गिल ने छह पारियों में 101.16 के औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें 269 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है।

Gary Kirsten advice to Shubman Gill on captaincy like MS Dhoni before IND vs ENG 4th Test manchester

कर्स्टन ने गिल को दी ये सलाह

रेडिफ डॉट कॉम से बात करते हुए गैरी कर्स्टन ने कहा, "शुभमन गिल में बहुत क्षमता है। वह खेल के अच्छे विचारक हैं और शानदार बल्लेबाज भी हैं। लेकिन कप्तानी में सिर्फ ये दो बातें काफी नहीं होतीं। इसमें मैन-मैनेजमेंट सबसे अहम होता है।" कर्स्टन ने आगे कहा, "धोनी इस मामले में यूनिक थे। अगर गिल इस क्षेत्र में खुद को और बेहतर बना सकें, तो उनमें एक महान भारतीय कप्तान बनने की सभी योग्यताएं हैं।"

गैरी कर्स्टन ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ तीन साल तक शुभमन गिल के साथ काम किया है। उन्होंने कहा, "गिल को अपने खेल और तकनीक की अच्छी समझ है। उनके साथ क्रिकेट पर चर्चा करना हमेशा रोचक रहा। मैंने भी उनके खेल से काफी कुछ सीखा है।"

Read More Here:

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Follow Us Google News