/sportsyaari/media/media_files/2025/02/01/l1VAkxYHYS2S0oGR0RIh.jpg)
Former England captain slams team india for playing Harshit Rana as a concussion substitute
Harshit Rana: बीते रोज इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करने वाले भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा इस समय काफी सुर्खयां बटोर रहे हैं। दरअसल चौथे मैच के दौरान टीम इंडिया ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को शिवम दुबे की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा था।
इसको लेकर काफी बवाल मच रहा है। जॉस बटलर के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल हम एलिस्टर कुक की बात कर रहे हैं। मैच के बाद टेन स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के ऊपर निशाना साधा।
Harshit Rana को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल
कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम ये कहता है कि अगर किसी प्लेयर के सिर में चोट लग जाए और वह खेलने की हालत में न हो, तो मैच रेफरी उस प्लेयर की टीम को लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट उतारने की अनुमति देती है। भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी20 में इसका का एक उदाहरण देखने को मिला। बैटिंग के दौरान शिवम दुबे के सिर में चोट लगी तो इंडियन टीम ने हर्षित राणा को फील्डिंग के समय उतारा। हालांकि पूर्व इंग्लिश कैप्टन एलिस्टर कुक का मानना है कि ये लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था।
उन्होंने अपने बयान में कहा,
"मुझे ये समझ नहीं आया। उसे (हर्षित राणा) गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए थी। एक ऑलराउंडर जोकि ज्यादा गेंदबाजी नहीं करता, उसकी जगह एक ऐसे प्लेयर को उतारा जाता है जो 140 से अधिक रफ्तार से बॉलिंग करता है।"
यहां देखें वीडियो:
“It makes no sense to me whatsoever…he should not be allowed to bowl there”
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) January 31, 2025
Sir Alastair Cook is not happy with the like-for-like concussion sub 👀
📺 Watch #INDvENG on @tntsports & @discoveryplusUK pic.twitter.com/AGbYYCKESS
Read More Here:
इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी
पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला
नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट