Table of Contents
आईपीएल 2025 में उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) पर पूरे देश की नज़र है। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट जगत में कदम रखना आसान नहीं था। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने बचपन से कड़ी मेहनत की। सूर्यवंशी के इस मेहनत में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
Vaibhav Suryavanshi के माता-पिता का योगदान
वैभव सूर्यवंशी जब 9 वर्ष के थे तब उनके पिता हर रोज उन्हें सुबह-सुबह 90 किलोमीटर दूर पटना क्रिकेट अकादमी ले जाते थे। सुबह एकैडमी पहुंचने के लिए उन्हें जल्दी उठना पड़ता था। वहीं उनकी माँ सुबह जल्दी उठ उनके लिए खाना बनाकर भेजती थी।
वैभव सूर्यवंशी के पिता भी एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे, लेकिन वह बिहार में संसाधनों की कमी के कारण कभी आगे नहीं बढ़ पाएं। उन्होंने अपने अधूरे सपने को बेटे के रूप में पूरा करना चाहा। जब उन्होंने देखा की वैभव सूर्यवंशी छोटी उम्र में ही बल्लेबाजी की गहरी समझ है। यह देख उन्होंने सोच लिया उनका बीटा एक दिन भारत के लिए जरूर खेलेगा।

घर में नेट प्रैक्टिस करते थे Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी अपने घर के पास ही हरे नेट पर प्रैक्टिस किया करते थे। उनके पिता ने उनके लिए यह बनवाया था। ताकि वह घर पर भी अच्छे से तैयारी कर सके। कड़ी धुप हो या बरसात वैभव सूर्यवंशी यहां जमकर मेहनत करते थे।
रणजी ट्रॉफी से आईपीएल तक का सफर
वैभव सूर्यवंशी ने साल 2023 में विनू मांकड़ ट्रॉफी में 5 मैचों में 400 रनों की पारी खेली। इसके बाद वह लगभग 12 साल की उम्र में जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी डेब्यू लिया। इसके अलावा उन्होंने सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया U-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक बनाया। इस दौरान वह श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 67 रनों की पारी भी खेली।
Vaibhav Suryavanshi के लिए राजस्थान और दिल्ली के बीच हुई लड़ाई
आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान वैभव सूर्यवंशी की जब नीलामी हो रही थी। उस दौरान राजस्थान के अलावा दिल्ली भी उन्हें खरीदना चाह रही थी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने ₹1.1 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
Read More:
IPL 2025: किसे जीतने होंगे कितने मुकाबले? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जानें सभी 10 टीमों के समीकरण
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।