मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां और बेटी पर मर्डर की कोशिश का केस दर्ज, मारपीट का वीडियो आया सामने

Hasin Jahan: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली पत्नी हसीन जहां पर हत्या करने की कोशिश में FIR दर्ज हुई है।

iconPublished: 17 Jul 2025, 08:26 PM
iconUpdated: 17 Jul 2025, 11:34 PM

FIR Against Hasin Jahan For Attempted Murder: मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन (Hasin Jahan) जहां इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में कोर्ट ने गुजारा भत्ता को लेकर हसीन हसीन जहां के पक्ष में फैसला किया था। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि शमी से अलग रह रही वाइफ हसीन जहां और उनकी बेटी पर मर्डर की कोशिश करने का आरोप लगा है।

दरअसल, हसीन जहां पर अवैध जमीन पर कब्जा करने और पड़ोसी के साथ मारपीट करने का आरोप है। मारपीट के चलते हसीन जहां और पहली शादी से उनकी बेटी अर्शी पर हत्या के आरोप में FIR दर्ज हुई है। शमी की वाइफ ने पड़ोसी दलाई खातून के साथ पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के सूरी टाउन में की, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ।

सामने आया वीडियो (Hasin Jahan)

NCMIndia Council For Men Affairs ने एक्स पर हसीन जहां की वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पड़ोसी के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, "पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी टाउन में मोहम्मद शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ पड़ोसी दलिया खातून ने बीएनएस धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत मर्डर की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है।"

आगे लिखा गया, "यह लड़ाई तब शुरू हुई जब हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में एक विवादित पलॉट पर कंस्ट्रक्शन शुरू किया, जो कथित तौर पर उनकी बेटी अर्शी जहां के नाम पर है। आरोप है कि कंस्ट्रक्शन रोकने की कोशिश करने वाली दलिया खातून पर हसीन जहां उनकी बेटी ने हमला किया।"

Hasin Jahan
Hasin Jahan

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं हसीन जहां

गौरतलब है कि हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Read more: IND vs ENG Test Head to Head: भारत या इंग्लैंड, टेस्ट में कौन आगे? आपके लिए जानना जरूरी

एक गेंद पर 2 विकेट ले सकेगा गेंदबाज, T20 क्रिकेट में आया नया नियम, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

अब तो गई सीरीज! मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े आपको भी कर देंगे निराश

Andre Russell Net Worth: करोड़ों की संपत्ति और अमेरिकी मॉडल से शादी, जानिए आंद्रे रसेल की पूरी कहानी

Follow Us Google News