Team India New Test Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। पिछले ही दिनों 7 मई को टीम इंडिया (Team India) के लंबे समय तक टेस्ट कप्तान रहे रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया। इसके बाद से ही नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है। हर किसी की नजरें भारत के नए टेस्ट कप्तान पर है। क्योंकि ये एक वो पोस्ट है जो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ी पोस्ट मानी जा सकती है।

Team India के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ फाइनल!

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के नए कप्तान को लेकर कई नाम रेस में नजर आ रहे हैं। जिसमें युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से लेकर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी सामने आ रहा है। तो साथ ही कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के नामों को भी आगे कर रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम तय कर लिया है और अब बस इसका ऐलान होना बाकी है।

शुभमन गिल को नए टेस्ट कप्तान के रूप में बोर्ड ने कर लिया है स्वीकार

जी हां...मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर भारतीय टीम (Team India) के नए टेस्ट कप्तान के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए 25 साल के युवा होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने की तैयारी कर ली गई है। रिपोर्ट्स की माने तो पिछले ही दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के साथ करीब 5 घंटें तक कप्तानी को लेकर चर्चा ही है और बताया है कि वो शुभमन गिल को ही फ्यूचर कैप्टन के रूप में देख रहे हैं।

गौतम गंभीर के साथ शुभमन गिल की हुई थी 5 घंटें की मीटिंग- रिपोर्ट्स

टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की माने तो पिछले ही दिनों शुभमन गिल दिल्ली कैपिटल्स से होने वाले मैच के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान वो दोपहर में गौतम गंभीर के घर पर लंच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान गिल और गंभीर के बीच करीब 5 घंटें तक मीटिंग हुई। जिसमें टेस्ट कप्तानी को लेकर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर की तरफ से टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान को लेकर गिल का नाम फाइनल है तो वहीं बोर्ड ने भी पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को कप्तान के रूप में स्वीकार कर लिया है। अब जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा।

Also Team- IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन KKR का टूटा सपना, अब प्लेऑफ की रेस में सिर्फ ये टीमें हैं शामिल