आईपीएल (IPL) में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने बल्ले से धमाल मचाते नजर आ रहे हैं, जिनकी जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इस वक्त एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके पिता जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। फिर भी यह खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के हर मैच में अपने बल्ले से तहलका मचा रहा है।
ऐसा लग रहा है मानो अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उनके सभी गम को भूलकर यह खिलाड़ी मैदान पर अपना खेल दिखाता नजर आ रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने हर मैच में अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन दिखाया है और बहुत जल्द ही उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हो सकती है।
IPL: इस खिलाड़ी के पिता लड़ रहे मौत और जिंदगी के बीच जंग

हम यहां जिस आईपीएल स्टार की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह है जो एक तरफ आईपीएल (IPL) में अपने बल्ले से तहलका मचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके पिता इस वक्त काफी बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं। प्रभसिमरन सिंह के पिता तीन बार हफ्ते में डायलिसिस से गुजर रहे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट छोड़कर घर जाने के बजाय प्रभसिमरन टीम के लिए जीत की नींव रखकर हर किसी का दिल जीत रहे हैं।
बेटे की बल्लेबाजी देखकर मिलता है सुकुन
प्रभसिमरन सिंह के पिता सुरजीत सिंह की दोनों किडनी फेल हो चुकी है, लेकिन जब वह अपने बेटे की बल्लेबाजी आईपीएल में देखते हैं तो वह उनके जीवन का सबसे सुकून भरा पल होता है। इतना ही नहीं जब प्रभसिमरन जल्दबाजी में शॉर्ट खेल कर आउट हो जाते हैं तो उनके पिता फटकार भी लगाते हैं। उनके पिता को केवल तभी मुस्कुराते हुए देखा जाता है जब उनके सामने उनका बेटा बल्लेबाजी कर रहा होता है। जब लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह 91 रन बनाकर आउट हुए तब भी उन्हें अपने पिता से डांट सुननी पड़ी थी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।