Gautam Gambhir: जब से टेस्ट फॉर्मेट से विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है तब से लगातार देखा जाए तो मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे खिलाड़ी को लाने पर जोर दिया जा रहा है, जो विराट की कमी को पूरी कर सके। हालांकि टीम मैनेजमेंट के पास एक ऐसा खिलाड़ी है भी जो विराट की कमी को पूरी करते हुए मजबूत स्कोर बना सकता है।

इतना ही नहीं फैंस इस खिलाड़ी को अगला विराट कोहली भी कहते हैं लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस खिलाड़ी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है जो इन्हें गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं समझ रहे हैं तभी तो इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिला है।

Gautam Gambhir: टेस्ट में दूसरा विराट माना जाता था यह खिलाड़ी

Gautam Gambhir

हम यहां जिस धाकड़ खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बावजूद भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैच विनिंग पारियां खेलीं। लगभग डेढ़ साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी तो हुई है लेकिन यह वापसी कुछ खास नहीं रही। आईपीएल 2025 में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन दमदार नजर आया जिससे यह उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ इन्हें मौका मिलेगा

लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तो इन्हें किसी भी लायक नहीं समझते हैं तभी तो इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए में इस खिलाड़ी को कहीं भी मौका नहीं दिया गया। स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को न देखकर फैंस भी काफी ज्यादा हैरान है क्योंकि कहीं से भी इन्होंने एक दमदार खेल दिखाने में चूक नहीं की है फिर भी मैनेजमेंट का उनके प्रति यह रवैया समझ पाना मुश्किल है।

अभी तक श्रेयस ने 14 टेस्ट मैचो में 811 रन बनाए हैं, जिन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

कोच गंभीर ने मोड़ लिया मुंह

आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 10 मैचो में 360 रन बनाए हैं। यह आकडे़ इस बात के गवाह है कि आगे वह भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में कितना मजबूत योगदान दे सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और स्थिरता दोनों ही नजर आती है। श्रेयस अय्यर कै टीम में होने से न केवल एक मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ी की पूर्ति होती है बल्कि जरूरत पड़ने पर यह खिलाड़ी टीम की कप्तानी भी कर सकता है जिन्होंने आईपीएल में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी की है।

इसके बावजूद भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी से पूरी तरह अपना मुंह मोड़ लिया है। ऐसा लग रहा है कि जब तक हेड कोच की कमान गौतम गंभीर के पास है तब तक इस खिलाड़ी के लिए टीम में मौका पाना इतना भी आसान नहीं होगा। आगे की राह श्रेयस अय्यर के लिए काफी मुश्किल दिख रही है।

Read Also: एलिमिनेट हुई लखनऊ से ऋषभ पंत सहित इन 5 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, टीम पहली फुरसत में करेगी रिलीज