Fans slam Gautam Gambhir after Virat Kohli retires from Tests: भारतीय क्रिकेट में सोमवार को तब एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया, जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर दिया। टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 14 साल से टेस्ट क्रिकेट में आन-बान और शान रहे विराट कोहली ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया।

Virat Kohli के संन्यास के बाद फैंस हुए निराश, गंभीर पर साधा निशाना

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस तरह से संन्यास लेने पर फैंस काफी निराश हो गए और किंग कोहली के इस तरह से टेस्ट क्रिकेट से जाने का से उन्हें जबरदस्त झटका लगा है। विराट कोहली के रिटारमेंट के बाद आ रही रिपोर्ट में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को इसकी वजह माना जा रहा है। जिससे फैंस गौतम गंभीर पर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। जहां ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि फैन रोहित शर्मा के रिटारमेंट के लिए भी कोच गौतम गंभीर को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

फैन ने की हेड कोच गौतम गंभीर को तुरंत हटाने की मांग

एक्स अकाउंट पर एक फैन विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के फैसले के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर काफी भड़क गया और सीधे तौर पर गंभीर को अपराधी करार दिया है। इस फैन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, "घृणा को किनारे रखिए, गौतम गंभीर ही अपराधी हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास दिलवाया। उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। उन दोनों ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है।"

विराट ने जल्दबाजी में ले लिया संन्यास

वहीं एक्स पर एक और फैन ने विराट कोहली के रिटारमेंट के बाद लिखा कि, "विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है, और यह कहना होगा कि यह बहुत ही गलत समय पर हुआ है। ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता, उनका निर्णय हमेशा अंतिम होगा..! मेरी राय में 36 की उम्र में संन्यास लेना बहुत जल्दी है। यहां तक ​​कि मोटा रहकीम कॉर्नवाल भी 36 साल तक खेलेगा भाई! यह बहुत दुखद है!!"

Also Read- Virat Kohli के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हैं 3 ऐसे रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना मौजूदा समय के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन