Champions Trophy: पाकिस्तान टीम में सबसे खतरनाक प्लेयर की हुई वापसी, टीम इंडिया की खटिया खड़ी करने में माहिर

Pakistan Squad For Champions Trophy: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है। मोहम्मद रिजवान पाक टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Fakhar Zaman Returns To Pakistan Squad For Champions Trophy 2025

Fakhar Zaman Returns To Pakistan Squad For Champions Trophy 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Fakhar Zaman Returns To Pakistan Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने आखिरकार अपनी टीम का एलान कर दिया है। मोहम्मद रिजवान पाक टीम की कप्तानी करते दिखेंगे, वहीं बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ जैसे नामी खिलाड़ी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। मगर टीम में फखर जमान की वापसी पाकिस्तान के लिए सबसे मजबूत कड़ी साबित हो सकती है।

Fakhar Zaman Returns To Pakistan Squad For Champions Trophy 2025

मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान टीम का वनडे मैचों में प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है। उनके अंडर पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में मात दी है। बताते चलें कि पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था, जहां पाक टीम के लिए फखर जमान तुरुप का इक्का साबित हुए थे।

फखर जमान वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्हीं के शतक के दम पर फाइनल में पाकिस्तान ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसी शतक ने पाक टीम की ऐतिहासिक जीत की नींव रख दी थी।

फखर जमान का वनडे मैचों में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 5 वनडे पारियों में 46.80 के औसत से 234 रन बनाए हैं। फखर टीम इंडिया के खिलाफ अब तक एक शतक और एक फिफ्टी भी लगा चुके हैं। उनके आने से ना केवल चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत हुआ है बल्कि टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी की वापसी भी हुई है।फखर जमान टीम इंडिया की खटिया खड़ी करने में माहिर हैं। भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान)बाबर आजमफखर जमानकामरान गुलामसऊद शकीलतैयब ताहिरफहीम अशरफखुशदिल शाहसलमान अली आगाउस्मान खानअबरार अहमदहारिस रऊफमोहम्मद हसनैननसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

Read More Here:

Suryakumar Yadav चौथे टी20 में शून्य पर हुए ढेर, खराब फॉर्म के चलते छिनेगी टी20 की कप्तानी!

IND vs ENG: गौतम गंभीर के चेले ने फिर कटवाई टीम इंडिया की नाक, तिलक वर्मा भी शून्य पर हुए आउट; मैच में भारत की स्थिति खराब!

Shardul Thakur ने फिर दिखाया जलवा, अपनी टीम के लिए खेली अहम पारी

IND vs ENG 4th T20: टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगा भारत, टीम में 2 बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Latest Stories