/sportsyaari/media/media_files/2025/01/31/0sfZIXiHekueX05RRdlq.jpg)
Fakhar Zaman Returns To Pakistan Squad For Champions Trophy 2025
Fakhar Zaman Returns To Pakistan Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने आखिरकार अपनी टीम का एलान कर दिया है। मोहम्मद रिजवान पाक टीम की कप्तानी करते दिखेंगे, वहीं बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ जैसे नामी खिलाड़ी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। मगर टीम में फखर जमान की वापसी पाकिस्तान के लिए सबसे मजबूत कड़ी साबित हो सकती है।
Fakhar Zaman Returns To Pakistan Squad For Champions Trophy 2025
मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान टीम का वनडे मैचों में प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है। उनके अंडर पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में मात दी है। बताते चलें कि पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था, जहां पाक टीम के लिए फखर जमान तुरुप का इक्का साबित हुए थे।
फखर जमान वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्हीं के शतक के दम पर फाइनल में पाकिस्तान ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसी शतक ने पाक टीम की ऐतिहासिक जीत की नींव रख दी थी।
फखर जमान का वनडे मैचों में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 5 वनडे पारियों में 46.80 के औसत से 234 रन बनाए हैं। फखर टीम इंडिया के खिलाफ अब तक एक शतक और एक फिफ्टी भी लगा चुके हैं। उनके आने से ना केवल चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत हुआ है बल्कि टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी की वापसी भी हुई है।फखर जमान टीम इंडिया की खटिया खड़ी करने में माहिर हैं। भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
Read More Here:
Suryakumar Yadav चौथे टी20 में शून्य पर हुए ढेर, खराब फॉर्म के चलते छिनेगी टी20 की कप्तानी!
Shardul Thakur ने फिर दिखाया जलवा, अपनी टीम के लिए खेली अहम पारी