/sportsyaari/media/media_files/2025/02/03/379bgSl0GAtqpuhxRb7r.jpg)
Fact Check Yuzvendra Chahal Proposed Zaara Yesmin Relation Rumors Amid Divorce Dhanashree Verma
Fact Check Yuzvendra Chahal Proposed Zaara Yesmin Relation Rumors Amid Divorce Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में रहे हैं। हाल ही में खबर सामने आई कि वो अपनी वाइफ धनश्री वर्मा को तलाक देने वाले हैं, हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने तलाक की पुष्टि नहीं की है। उसके बाद युजवेंद्र की आरजे महवाश के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन खुद महवाश ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। अब अभिनेत्री जारा यासमीन का नाम चहल के साथ जोड़ा जा रहा है।
Fact Check Yuzvendra Chahal Proposed Zaara Yesmin Relation Rumors Amid Divorce Dhanashree Verma
सोशल मीडिया पर जारा यासमीन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और दावा किया जा रहा है कि वो चहल का पहला प्यार थीं। जारा यासमीन का असली नाम रुखसार यासमीन बताया जा रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि चहल ने यासमीन को प्रपोज भी किया था। जैसे ही ये दावे सामने आए, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके रिलेशन की खबरें आग की तरह फैल रही हैं।
इस बीच जारा यासमीन ने एक इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशन पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि चहल के साथ उनके रिलेशन की खबरें अफवाह से अधिक कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो और चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच अफेयर और रोमांस जैसा कोई रिलेशन नहीं है।
वैसे तो युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात कोरोना के दौर में हुई थी, लेकिन इससे पहले उसी कोरोना के दौर में चहल की यासमीन से भी मुलाकात हुई थी। दरअसल चहल और यासमीन एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में साथ नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें एकसाथ जोड़ा जाने लगा था।
कौन हैं जारा यासमीन?
जारा यासमीन का जन्म साल 1994 में भारत के असम में हुआ था। वो पेशे से एक मॉडल, अभिनेत्री हैं और बिजनेसवुमन भी हैं। वो कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। वो एक प्रोड्यूसर के रूप में भी नाम कमा चुकी हैं। जारा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वो पेंटोक्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सहसंस्थापक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 18 करोड़ रुपये है।
Read More Here: