Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan Comes in Support of Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट में जब विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए और डग आउट की तरफ वापस लौट रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके साथ बदतमीजी की थी। कोहली बहुत अच्छा खेल रहे थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल के रन आउट (Yashasvi Jaiswal Run Out) के बाद उनका ध्यान कहीं ना कहीं भटक गया था, इसलिए वो फिर से ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे थे। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई फैंस द्वारा हुई बदतमीजी के बाद जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) द्वारा कोहली के समर्थन में आने का मामला सामने आया है।

Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan Comes in Support of Virat Kohli MCG Fans Controversy

जब विराट कोहली डगआउट की तरफ जा रहे थे, तब ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके लिए कुछ टिप्पणी भी की। इससे भारत के पूर्व कप्तान बहुत नाराज दिख रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद संजना गणेशन का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की जमकर क्लास लगाई है।

वायरल वीडियो विराट के साथ हुई बदतमीजी वाले वीडियो को टैग करते हुए संजना ने कैप्शन में लिखा, "भारत देश के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के साथ यह अपमानजनक बर्ताव निंदनीय है। आलोचना तक ठीक है लेकिन गाली-गलौच करना हद पार करने जैसा है। हम अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए क्रिकेट में खेल भावना को बरकरार रखने की कोशिश करें।"

आखिर क्या है सच्चाई?

जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम '@sanjanaganesan' है, जबकि जिस अकाउंट से विराट कोहली के सपोर्ट में पोस्ट साझा किया गया, उसका यूजरनेम '@isanjanaganesan' है। वैसे भी संजना के ऑफिशियल अकाउंट द्वारा किया गया आखिरी पोस्ट जुलाई 2024 का है, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की कुछ तस्वीरें साझा की गई थीं। इससे साबित होता है कि विराट कोहली के सपोर्ट में किया गया पोस्ट संजना गणेशन के फेक अकाउंट से किया गया है।

Read More Here:

Watch: झुकेगा नहीं... टीम इंडिया के 'पुष्पा' निकले Nitish Reddy; पहले अर्धशतक पर देखने लायक है सेलिब्रेशन

IND vs AUS 4th Test Match: भारत के लिए संकटमोचक बने Nitish Kumar Reddy, मेलबर्न में जड़ा टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक

IND vs AUS 4th Test Match Weather Report: ब्रिस्बेन के बाद मेलबर्न में भी भारत को बचाएगी बारिश, जानें क्या हैं संभावानाएं

SA vs PAK: पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत, जीत के साथ ही WTC फाइनल के लिए कर जाएंगे क्वालीफाई!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।