Virat Kohli की तारीफों के पूल बांधने लगे भारत के विदेश मंत्री S Jaishankar, जानिए क्या कहा!

Virat Kohli: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। जयशंकर ने दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की आत्मकथा ‘फियरलेस’ के विमोचन में मौजूद थे।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Virat Kohli S Jaishankar

Virat Kohli S Jaishankar

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। जयशंकर ने दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की आत्मकथा फियरलेस’ के विमोचन के मौके पर कहा कि वह विराट कोहली के खेल और उनके जुनून के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, "जिस तरह विराट खेलते हैं और प्रदर्शन करते हैं, वह बेहद प्रेरणादायक है। युवा पीढ़ी को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए।"

जयशंकर ने विराट कोहली के प्रति अपने सम्मान को दोहराते हुए कहा, "विराट के खेल में जो जुनून और दृढ़ता है, वह असाधारण है। उनकी इस खासियत से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।"

कपिल देव भी रहे इस इवेंट में मौजूद

इस कार्यक्रम में मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम और मौजूदा भारतीय टीम की तुलना भी की। उन्होंने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की हालिया उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक जड़ना बड़ी बात है।

जयशंकर ने अपनी बातचीत के दौरान क्रिकेट के प्रति अपनी गहरी समझ और लगाव को जाहिर किया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए दुनिया का मतलब है उन तेज गेंदबाजों का समूह जो मेरे पीछे आते हैं। मैं अपने साथियों को भी यही सलाह देता हूं—जल्दी तैयारी करो, गहराई से खेलो और फिर रणनीति के साथ मैदान में उतरो।"

मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड

मोहिंदर अमरनाथ, जिन्हें भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है, ने 1969 से 1989 के बीच 69 टेस्ट मैचों में 4,378 रन और 85 वनडे में 1,924 रन बनाए। 1983 वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाता है। इस मौके पर कपिल देव और राजिंदर अमरनाथ जैसे दिग्गज भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने साथी की इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

 

 

READ MORE HERE:

 

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलिया की टीम, दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में किया बड़ा बदलाव

RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी

Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने की टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात, बुमराह से बातचीत करते हुए आए नजर

 

Latest Stories