आईपीएल में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन की शुरुआत तो शानदार तरीके से नहीं कर पाई लेकिन पिछले कुछ मैच में टीम ने जबरदस्त तरीके से कमबैक किया लेकिन अब मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ समीकरण थोड़ा गड़बड़ नजर आ रहा है, जिसके 14 अंक है और टीम इस वक्त चौथे स्थान पर है।

टीम को आगामी मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। अगर किसी भी मुकाबले में टीम हार जाती है तो टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। अब प्लेआँफ में पहुंचने के लिए टीम को मजबूत रणनीति अपनानी होगी और उस पर पूरी तरह से खरा उतरना होगा।

अभी भी Mumbai Indians के लिए जीवित है प्लेऑफ की उम्मीदे

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मुकाबला बचा है, जिसमें टीम को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ यह टीम धर्मशाला में खेलती नजर आएगी। अगर टीम यहां एक भी मैच हारी या बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हुआ तो फिर टीम 17 अंकों पर अटकी रह जा सकती है।

पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस की दावेदारी मजबूत हो गई है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बीच मजधार में फंस चुकी हैं।

कोलकाता और दिल्ली से सबसे ज्यादा खतरा

इस वक्त मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स सबसे बड़ी अरचन साबित होंगे। अगर मुंबई इंडियंस अपने आगामी दो मुकाबले में से एक भी मैच हारती है तो दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता के पास आगे निकलने का मौका होगा।

वही लखनऊ सुपरजाइंट्स उनकी बराबरी कर सकती है, इसलिए लखनऊ से मुंबई को ज्यादा डर नहीं है क्योंकि उनका नेट रन रेट इस वक्त लखनऊ सुपरजॉइंट से काफी बेहतर है। अगर डर किसी टीम से है तो वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से है। एक और मैच हारने पर मुंबई इंडियंस को इन टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा और यह दुआ करनी होगी कि यह टीम 16 अंको से आगे नहीं बढ़ पाए।

Read Also: इस देश ने किया IPL 2025 की 'फ्रॉड इलेवन' का एलान, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान; CSK के खिलाड़ी बने ओपनर्स

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।