'हमारे बीच रिलेशनशिप...', हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता की 'डेटिंग' का फूटा भांडा, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी!

Hardik Pandya And Esha Gupta: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या के साथ डेटिंग को लेकर चुप्पी तोड़ ही दी। उन्होंने हार्दिक के साथ रिलेशनशिप को लेकर बात की।

iconPublished: 13 Jul 2025, 08:39 PM
iconUpdated: 13 Jul 2025, 08:41 PM

Esha Gupta On Dating Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंड हार्दिक पांड्या क्रिकेट से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। जुलाई 2024 में हार्दिक पांड्या और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद हार्दिक का नाम कई हसीनाओं से जुड़ा, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी शामिल रहीं।

इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि ईशा और हार्दिक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब खुद एक्ट्रेस ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है। ईशा ने मानिए अपना ही भांडा फोड़ दिया है। ईशा की बातों से कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत हुआ कि एक वक्त पर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। तो आइए जानते हैं कि ईशा गुप्ता ने क्या कहा।

क्या बोलीं ईशा गुप्ता?

ईशा ने रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि उनकी और हार्दिक की कुछ वक्त के लिए बात हुई थी और फिर सब खत्म हो गया। हालांकि ईशा ने किसी भी तरह इस बात को कंफर्म नहीं किया दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ईशा ने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि वो डेटिंग थी, लेकिन ऐसे स्टेज पर आ गया था जहां रिलेशनशिप शुरू हो सकता था।

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि वह डेटिंग थी, लेकिन हमारे बीच 2 महीनों तक बात हुई। हम ऐसे स्टेज पर थे जहां से हमारे बीच रिलेशनशिप शुरू हो सकता था और भी नहीं। सब डेटिंग स्टेज से तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया।"

'एक या दो बार मिले'

ईशा गुप्ता ने आगे कहा, "डेटिंग जैसा हमारे बीच कुछ नहीं था। हम एक या दो बार मिले होंगे। बस यही हमारा रिश्ता था। 2 महीनों तक बातचीत हुई और फिर सब खत्म हो गया।" बताते चलें कि हार्दिक और ईशा के नाम ने साथ में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Read more: 'इसे तमाशा कहते हैं...', शुभमन-क्रॉली के उंगली विवाद पर क्या बोले रवि शास्त्री? बैजबाल सूरमाओं को दिखाया आईना

Follow Us Google News