Afghanistan Semifinal Chances Depends ENG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव में दाखिल हो चुका है। शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) का मैच खेला जा रहा है। यही मैच ग्रुप-बी की दशा तय करेगा कि कौन सी टीम टेबल के टॉप पर रहेगी और कौन सेमीफाइनल में जाएगा। यह मैच अफगानिस्तान के सेमीफाइनल (Afganistan Semifinal Scenario) में जाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
ग्रुप-बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हैं और वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। मगर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच रद्द होने के कारण अफगान टीम 3 अंकों पर अटकी हुई है और वह सेमीफाइनल में जाने के लिए दक्षिण अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड (ENG vs SA) मैच के परिणाम पर निर्भर है।
England Win Margin Over South Africa For Afghanistan Semifinal Qualification Champions Trophy ENG vs SA
अफगानिस्तान के तीनों मैच पूरे हो चुके हैं और उसके अभी 3 अंक हैं। अफगानिस्तान का नेट रन-रेट -0.990 है, वहीं दक्षिण अफ्रीका का नेट रन-रेट +2.140 है। नेट रन-रेट में यह बहुत बड़ा अंतर अफगान टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। अफगानिस्तान टीम उम्मीद कर रही होगी कि इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका पर बहुत बड़ी जीत मिले।
अब सवाल है कि इंग्लैंड को अफ्रीका पर कितनी बड़ी जीत मिले, जिससे अफगानिस्तान का नेट रन-रेट, दक्षिण अफ्रीका से बेहतर हो जाए। बता दें कि इंग्लैंड अगर दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों या उससे ज्यादा के अंतर से हराता है तो ही अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है।
अगर इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका को किसी भी अंतर से हरा देता है इससे ऑस्ट्रेलिया को भी फायदा मिलेगा। इससे अफ्रीका के केवल 3 अंक रह जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर फिनिश करेगा।
Read More Here:
RCB Bowling Coach: आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर, ये दिग्गज पेसर बनेंगे टीम के नए बॉलिंग कोच
Champions Trophy Semi-Final मैच भारत किस टीम से खेलेगा? यहाँ समझिए पूरा सेनेरियो!