ENG vs SA: शान से सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड टीम की इज्जत तार-तार; 7 विकेट से मिली बड़ी हार

ENG vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने Champions Trophy 2025 के अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अफ्रीका सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया है।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 01 Mar 2025, 08:20 PM
iconUpdated: 01 Mar 2025, 08:29 PM

South Africa vs England Match Highlights Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप-बी के आखिरी मैच (ENG vs SA) में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने शान से सेमीफाइनल में जगह बना ली है और ग्रुप-बी में टॉप किया है। अफ्रीका की जीत के चलते अफगानिस्तान अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है।

कराची में खेले गए इस ENG vs SA मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए थे, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भी रहा। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 180 रनों के लक्ष्य को 70 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है।

ENG vs SA Match Highlights: शान से सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका

जब दक्षिण अफ्रीका 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आया ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रायन रिकेल्टन ने 27 रन बनाए, लेकिन अफ्रीकी टीम 47 रन पर 2 विकेट गंवाने से मुसीबत में पड़ती दिख रही थी। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और रैसी वैन डर दुसें के बीच 127 रनों की साझेदारी ने अफ्रीका की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी। क्लासेन ने 64 रन बनाए, वहीं दुसें ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

अंत में डेविड मिलर ने छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। बता दें कि इस जीत से दक्षिण अफ्रीका के अब ग्रुप-बी में कुल 5 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान भी बाहर हो गया है क्योकि इंग्लैंड अगर अफ्रीका को बड़े अंतर से हराता तो ही अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाती। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर फिनिश किया है।

ENG vs SA मैच के बाद सामने आईं सभी चार सेमीफाइनलिस्ट टीम

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई हैं। ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल-4 में प्रवेश पाया है। वहीं ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि ग्रुप-ए में टॉप पर कौन होगा। भारत और न्यूजीलैंड का मैच 2 मार्च को खेला जाना है।

Read More here:

IND vs NZ: जब आखिरी बार ICC टूर्नामेंट में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें किसने मारी थी बाजी

3 मार्च से लखनऊ में WPL 2025 के 4 मैच, CM योगी को स्टेडियम आने का मिला न्योता; जानें कब किसकी किससे होगी भिड़ंत

Follow Us Google News