Vaibhav Suryavanshi: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच एक बार फिर बड़ा बवाल देखने को मिला। लाइव मैच में वैभव सूर्यवंशी को आउट करने के बाद इंग्लैंड का खिलाड़ी अपना आपा खो बैठा।
LIVE मैच में किसने दिखाई वैभव सूर्यवंशी को आंख? कर डाली ये शर्मनाक हरकत

Vaibhav Suryavanshi: भारत की ओर से अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि इस बार भी वो अर्द्धशतक नहीं लगा पाए पर उनकी तूफानी पारी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अंदर ऐसा खौफ पैदा कर दिया कि जब वे आउट हुए तो अंग्रेज टीम का गेंदबाज अपना आपा खो बैठा।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का गेंदबाज जैक होम था। वैभव इंग्लैंड की अंडर1-9 टीम के खिलाफ दूसरे वनडेमें 45 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पहले वनडे में 48 रन बनाकर आउट हुए। वैभव के आउट होने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज का इस तरह उनपर चिल्लाना ये जाहिर करता है कि 14 साल के इस खिलाड़ी का खौफ किस कदर उनपर हावी है।
लाइव मैच में आपा खो बैठा इंग्लैंड का गेंदबाज
दर्सल ये मामला है 11वें ओवर का, जब वैभव अपरकट शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक होम ने शॉर्ट गेंद फेंकी जिसपर छक्का लगाने के चक्कर में वैभव अपना कैच बाउंड्री के पास खड़े सेबेस्टिन मॉर्गन को थमा बैठे। जैसे ही वैभव आउट हुए तेज गेंदबाज जैक होम अपना आपा खो बैठे और उन्हें घूरते हुए चिल्लाने लगे। सोशल मीडिया पर इस घटना का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।
Vaibhav Suryavanshi scored 45 runs off 34 balls with 5 fours & 3 sixes.
— Varun Giri (@Varungiri0) June 30, 2025
Caught at the boundary. Home gave him a send-off. pic.twitter.com/FuZkg1AxsH
कौन है जैक होम?
जैक होम इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज हैं। जिनकी उम्र 19 साल है। वूस्टरशर के लिए खेलने वाले जैक होम को 2 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसमें वो एक ही विकेट ले पाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 5 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। जैक होम के खानदान के पहले भी कई लोग फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। जिसमें उनके भाई, पिता, चाचा, बहन और चचेरा भाई शामिल है।