England Squad For India T20 Series Jos Buttler Captain Will Jacks IND vs ENG T20: इंग्लैंड टीम का भारतीय दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा और दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी20 सीरीज से होगी। अभी तक टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है, लेकिन ECB ने कई हफ्तों पहले अपने स्क्वाड का एलान कर दिया था। इंग्लैंड यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा भी कर चुका है। एक तरफ भारत की टी20 टीम में कुछ युवाओं को मौका मिलने की संभावना है, मगर इंग्लैंड की टीम में ऐसे कई धाकड़ प्लेयर हैं जो बैटिंग और बॉलिंग, दोनों क्षेत्रों में भारतीय खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा सकते हैं।
England Squad For India T20 Series Jos Buttler Captain Will Jacks IND vs ENG T20
इंग्लैंड टीम काफी व्यवस्थित नजर आ रही है, जिसकी कप्तानी जोस बटलर संभाल रहे होंगे। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशा हाथ लगी थी, इसके बावजूद बोर्ड ने एक बार फिर उनमें विश्वास दिखाया है। इंग्लैंड टीम में एंट्री लेने के बाद से ही 21 वर्षीय जैकब बैथेल ने बवाल मचाया हुआ है। जैकब ने अब तक 6 टी20 पारियों में 57.67 के लाजवाब औसत से रन बनाए हैं और 2 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं।
जैकब बैथेल के अलावा टीम में हैरी ब्रूक हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अगला सुपरस्टार प्लेयर माना जा रहा है। ब्रूक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंग्लैंड की टी20 टीम में वापसी कर रहे होंगे, जिन्होंने पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1,500 से अधिक रन बनाकर महफिल लूटी थी। फिल साल्ट और विल जैक्स की ओपनिंग जोड़ी ने टी20 मैचों में इंग्लैंड को बहुत फायदा पहुंचाया है और दोनों तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं कप्तान जोस बटलर मौजूदा समय में विश्व के टॉप व्हाइट बॉल प्लेयर माने जाते हैं। लियाम लिविंगस्टोन के साथ बेन डकेट भी लंबे अरसे बाद टीम में वापसी कर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे होंगे।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट बरपाएगा कहर
गेंदबाजी डिपार्टमेंट को जोफ्रा आर्चर लीड कर रहे होंगे, जिन्होंने हाल के टी20 मैचों में अच्छे इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाए हैं। तेज गेंदबाजी में उन्हें गस एटकिंसन, मार्क वुड और साकिब महमूद का साथ मिल रहा होगा। वहीं स्पिन गेंदबाजी में आदिल रशीद लीड करेंगे, जिसमें उन्हें रेहान अहमद, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बैथेल का साथ मिल रहा होगा। जरूरत पड़ने पर जो रूट भी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा कर विकेट चटकाते रहे हैं।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टी20 स्क्वाड: जोस बटलर, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बैथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जेमी स्मिथ, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।
Read More Here:
"वह बहुत बड़ा..." Gautam Gambhir के खिलाफ उनके पुराने साथी ने उगला जहर, खोले कई पुराने राज़
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: तलाक की खबरों पर अब यूजी चहल ने दी ये प्रतिक्रिया