Ashes 2023: England ने पहले दिन ही दिखाया Bazball, Root के शतक की मदद से 393 रनों पर पारी घोषित

Joe Root के शानदार नाबाद शतक की मदद से 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। खेल की समाप्ति  तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं।  

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit ICC

Image Credit ICC

New Update

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच द एशेज (The Ashes 2023) की शुरुआत हो गई है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड (England) ने अपना बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट (Cricket) जारी रखा और पहले दिन मात्र 78 ओवर खेलने के बाद जो रूट (Joe Root) के शानदार नाबाद शतक की मदद से 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। खेल की समाप्ति  तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं।  

ये भी पढ़ेंः  WC 2023: 'न तो ये पिच आग उगलती है और ना ही भूतिया है', PCB पर भड़के Shahid Afridi

इंग्लैंड ने शुरू से ही दिखाया आक्रामक खेल 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने के बाद इंग्लैंड से शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। उसके ओपनर ने अपना Bazball जारी रखते हुए तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। इसी प्रयास में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट हेज्ल्वुद का शिकार बन गए। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 22 रन था। लेकिन विकेट गिरने के बाद भी इंग्लैंड के रवैये में परिवर्तन नहीं आया। इसके बाद ओपनर जैक क्रोली का साथ देने आए ओली पॉप ने भी तेजी से रन बनाना जारी रखा।

image credit icc

ये भी पढ़ेंः Ambati Rayudu ने साधा पूर्व BCCI अध्यक्ष पर निशाना, कहा 'उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया'

दोनों ने तेजी से रन बनाए, दोनों टीम को अच्छी स्थिति में ले जा रहे थे, तभी लायन ने पॉप को 31 रन पर चलता कर दिया। टीबी इंग्लैंड का स्कोर 92 रन था। इसी बीच ओपनर क्रोली लकी रहे, क्योंकि बोलेंड की एक गेंद पर उनका एक बाहरी किनारा लगा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील ही नहीं की। लेकिन लंच से पहले बोलेंड ने उन्हें फिर से कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। 124 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होने वाले क्रोली ने अपनी पारी में उन्होंने 61 रन बनाए। 

ये भी पढ़ेंः Wriddhiman Saha ने उठाया एक ऐसा कदम, जीत लिया सभी Cricket फैंस का दिल

लंच के बाद लड़खड़ाती इंग्लैंड को रूट ने संभाला 

Image Credit ICC 

लंच के बाद भी न इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला रुका और न ही उसके तेज खेलने का सिलसिला रुका। लेकिन एक तरफ से जो रूट ने खूंटा गाड़ दिया और खड़े रहे, जबकि दूसरे छोर से बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट होते रहे। इससे इंग्लैंड का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 176 रन हो गया, लेकिन रूट ने अपना धैर्य नहीं खोया। लंच के बाद हैरी ब्रूक तेजी से रन बनाने के प्रयास में 32 रन बनाकर लायन का शिकार बन गए।

उस समय इंग्लैंड का स्कोर था 4 विकेट पर 175 रन। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान बेन स्टोक्स भी ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं रुक सके और केवल 1 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बन गए। इंग्लैंड 5 विकेट 176 रन पर गिर जाने के कारण संत में फंसता नजर आ रहा था। लेकिन फिर रूट के साथ मोर्चा संभाला ब्रेरिस्टो ने। दोनों ने टी तक इंग्लैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। 

ये भी पढ़ेंः Rohit के बयान पर भड़के Salman Butt, कहा 'अगर WTC Final प्राथमिकता होती तो...'

रूट और बेरिस्टो ने किया पलटवार 

टी के बाद रूट और बेरिस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया और तेजी से रन बनाए। बेरिस्टो 78 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद लयन का एक और शिकार बन गए। लेकिन तब तक उन्होंने रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 297 रनों तक पहुंचा दिया था। फिर पहले मोइन अली और फिर स्टुआर्ट ब्रॉड ने तेजी से रन बनाकर रूट का अच्छा साथ निभाया। मोइन ने लायन का चौथा शिकार बनने से पहले 18 रनों की तेज पारी खेली, जबकि ब्रॉड 16 रन के स्कोर पर ग्रीन का शिकार बने।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ओली रॉबिन्सन ने भी रूट का अच्छा साथ निभाया और उनका शतक पूरा करने में मदद की। दोनों जब मिलकर इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 393 तक ले गए, तो इंग्लैंड ने मात्र 78 ओवर खेलकर ही अपनी पारी घोषित कर दी। उस समय रूट 118 और रॉबिन्सन 17 रनों पर नाबाद थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर बल्लेबाजी की और खेल की समाप्ति तक बिना कोई विकेट खोए 14 रन बना लिए।    

#cricket #Joe Root #Australia #England #Ashes 2023 #Bazball #ENG vs AUS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe