/sportsyaari/media/media_files/2025/02/02/2OykhZrdjhUWTvqaLZCC.jpg)
England series was shameful for Sanju Samson Suryakumar Yadav collectively scored only 79 runs in 10 matches
Sanju Samson: इंग्लैंड सीरीज जहां कुछ खिलाड़ियों के करियर को नया मोड़ देने वाली रही, वहीं दो खिलाड़ियों के लिए बेहद शर्मनाक गुजरी। दरअसल हम संजू सैमसन (Sanju Samson) और सूर्यकुमार यादव की बात यहां कर रहे हैं। दोनों ही धुरंधरों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया। वहीं इनके फ्लॉप शो को देखते हुए सोशल मीडिया पर इनकी जमकर आलोचना हो रही है।
पांचवे टी20 में भी फ्लॉप रहे Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकले। संजू की बात करें तो पारी की शुरुआत करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 26, 5, 3,1 और 16 की पारियां निकली। हैरान करने वाली बात ये रही कि लगातार पांच मैचों में केरल का यह खिलाड़ी लगभग एक ही अंदाज में आउट हुए। संजू सैमसन को कमर से ऊपर वाली शॉर्ट पिच गेंदों ने काफी परेशान किया।
इस कड़ी में दूसरे खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। मिस्टर 360 कहे जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज का हाल संजू सैमसन से भी बुरा रहा। सूर्या के बल्ले से पांच मैचों की इतनी ही पारियों में केवल 28 रन निकले। पहले मैच में वह शून्य, दूसरे में 12, तीसरे में 14, चौथे में शून्य और पांचवे में 2 रनों का ही योगदान दे सके। खराब प्रदर्शन को देखते हुए 34 वर्षीय खिलाड़ी की कप्तानी पर भी बात बन गई है। गौरतलब है कि उन्हें 2026 टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
Read More Here: