England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून, शुक्रवार से लीड्स में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है।
England Playing 11: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जारी की प्लेइंग इलेवन, चल दी बड़ी चाल

England Playing 11 For 1st Test Against India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून, शुक्रवार से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन (England Playing 11) का एलान कर दिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने बड़ी चाल चली है।
इंग्लैंड की बड़ी चाल, होशियार हो जाए BCCI (England Playing 11)
बता दें कि इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में बड़ी चाल चलते हुए सिर्फ एक मुख्य स्पिनर शोएब बशीर को ही चुना है। इससे कहीं ना कहीं साफ जाहिर हो रहा है कि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद मौजूद होगी। ऐसे में टीम इंडिया को भी इसी हिसाब से प्लेइंग इलेवन में चुनना चाहिए।

इंग्लैंड ने किसे-किसे दी जगह?
इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट को ओपनर के रूप में जगह दी है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर ओली पोप और चौथे पर जो रूट खेलते हुए दिखेंगे। इसके बाद नंबर पांच के लिए हैरी ब्रूक को रखा गया है और कप्तान बेन स्टोक्स छठे नंबर पर आएंगे। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ सातवें नंबर पर होंगे।
इसके आगे तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और स्पिनर शोएब बशीर शामिल हैं। हालांकि कंडीशन के हिसाब से प्लेइंग इलेवन में टीम के खिलाड़ियों का क्रम बदल सकता है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत के लिए ऐतिहासिक होगी सीरीज
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज भारत के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाली है। यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज होगी। इस सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
Read more: