England Boycott Afghanistan Match ICC Champions Trophy 2025 ECB Later Forfeit Proposal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभी शुरू भी नहीं हुई है, उससे पहले ही एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल पर हामी भरी ही थी कि इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की बात कहकर नए विवाद को तूल दे दिया है। दरअसल यह मामला तब सामने आया जब इंग्लैंड में 160 सांसदों ने ECB से आग्रह किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार किया जाए क्योंकि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार महिला अधिकारों का शोषण कर रही है।
England Boycott Afghanistan Match ICC Champions Trophy 2025 ECB Later Forfeit Proposal
160 सांसदों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को लिखे अपने पत्र में लिखा था कि वो तालिबान की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाए, जो महिलाओं को पढ़ाई-लिखाई, नौकरी करने और खेलों में भाग लेने से बाधित करती हैं। सांसदों ने साफ तौर पर कहा कि इंग्लैंड को 26 फरवरी को होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए।
अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। इंग्लैंड के मीडिया अनुसार ECB ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी एक बोर्ड के आवाज उठाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इंग्लैंड बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गूल्ड का कहना है कि ICC काउंसिल के अंदर सबको तालिबान के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। रिचर्ड ने कहा कि वो महिला सशक्तिकरण का आदर करते हैं और चाहते हैं कि अफगानिस्तान में महिलाओं को उनका अधिकार मिले।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी देश के क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था, हालांकि उन्हें 2023 वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखा गया था। तालिबान सरकार के खिलाफ उठती आवाज के बीच यह देखने योग्य बात होगी कि ICC इस पर क्या रुख अपनाया है।
Read More Here:
आज ही के दिन 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया था चित, BGT किया था अपने नाम, जमकर नाचे थे खिलाड़ी