Table of Contents
Ben Stokes: जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए आज 2 मई को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीम का ऐलान किया है। जिम्बाब्वे के लिए यह 2003 के बाद इंग्लैंड की ज़मीन पर पहला टेस्ट मैच होने वाला है। यह ऐतिहासिक मुकाबला 22 मई से ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के लिए 13 खिलाड़ियों का टीम तैयार किया है। इस टीम में इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(Ben Stokes) भी शामिल है।
सर्जरी के बाद खेल में Ben Stokes की हुई वापसी
दरअसल पिछले साल बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण सर्जरी करवानी पड़ी थी। बता दें, यह उनकी पांच महीनों में दूसरी हैमस्ट्रिंग इंजरी थी, जिसमें पहली चोट उन्हें अगस्त 2024 में द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान लगी थी। सर्जरी के बाद से क्रिकेटर ने खेल से दूरी बना ली थी। हालांकि इस टेस्ट सीरीज से उन्होंने क्रिकेट में वापसी की है।

सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को पहली बार टीम में किया गया शामिल
इंग्लैंड की इस टीम में दो खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को पहली बार स्क्वाड में शामिल किया गया है और वे जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वालें हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों के बीच होगा एक टेस्ट मैच
अगर इन दोनों टीमों के बीच की बात करें तो एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. हालांकि, ये पांच दिन का मुकाबला नहीं होगा और दोनों टीमें 4 दिन का टेस्ट मैच खेलती हुई दिखाई देगी. ये मुकाबला 22 मई से 25 मई के बीच खेला जाना है.
इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।