इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, बेयरस्टो की वापसी; आर्चर Ashes से बाहर

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पूरे इंग्लिश समर से बाहर हो गए हैं। आर्चर ना सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बल्कि एशेज से भी बाहर हो गए हैं। उनका बाहर होना स्टोक्स एंड कंपनी के लिए वाकई में बड़ा झटका है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Archer

Jofra Archer, image twitter

आईपीएल 2023 के बीच टेस्ट क्रिकेट एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। जून में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज एशेज  (Ashes) खेली जाएगी। इंग्लैंड ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। एशेज से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इंग्लैंड टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला 1 से 4 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। 

इस एकमात्र मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) संभालते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'हमसे विकेट को पढ़ने में गलती हुई', साथ ही ओस को दिया दोष

बेयरस्टो की वापसी

आयलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की वापसी हुई है। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में बेयरस्टो गोल्फ खेलते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उनकी बाईं टांग टूट गई थी और टखना भी खिसक गया था। इस चोट के चलते वह लगभग पिछले 6 महीनों से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब कमबैक के लिए तैयार है। 33 वर्षीय बेयरस्टो 89 टेस्ट मैचों में 37 की शानदार औसत के साथ कुल 5482 रन बना चुके हैं। उनके नाम पर इस फॉर्मेट में 12 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है।

आर्चर हुए बाहर

एकतरफ टीम में जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई, तो दूसरी ओर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पूरे इंग्लिश समर से बाहर हो गए हैं। आर्चर ना सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बल्कि एशेज से भी बाहर हो गए हैं। उनका बाहर होना स्टोक्स एंड कंपनी के लिए वाकई में बड़ा झटका है। 

वह आईपीएल 2023 के बीच सीजन से भी चोट के चलते बाहर हो गए थे। आर्चर लंबे समय से एल्बो (कोहनी) की चोट से परेशान है। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले उनकी खराब फिटनेस को लेकर लगातार सवालियां निशान उठ रहे थे। बीच सीजन ये खबर भी सामने आई थी कि वो एल्बो (कोहनी) की सर्जरी के लिए नीदरलैंड भी गए थे। 

 

oj

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुए Jofra Archer

Latest Stories