ENG vs ZIM: भारत को अगले महीने यानी जून में इंग्लैंड का दौरा करना है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम 4 दिवसीय टेस्ट मैच में जिम्बाव्बे का सामना कर रही है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और भारत को चेतावनी दी है।

बता दें कि इंग्लैंड ने बल्लेबाज जिम्बाव्बे के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और दूसरे ही दिन 500 से अधिक का स्कोर बना दिया। इंग्लिश टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और शतक लगाया।

ENG vs ZIM: इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने लगाया शतक

जिम्बाव्बे की टीम इंग्लैंड में उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी कारण इंग्लैंड की टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर पहली पारी में खड़ा कर दिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए ये मुकाबला एक अभ्यास मैच की तरह है और उनकी ये फॉर्म भारत को भी डराने वाली है।

बता दें कि इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों से शतकीय पारी खेली। जैक क्रॉली ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 124 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने भी 134 गेंदों पर ताबड़तोड़ 140 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के निकले हैं।

तो वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप ने भी शतक लगाया और उन्होंने इस मुकाबले में 24 चौके और 2 छक्के की मदद से 171 रनों की पारी खेली।

ENG Vs ZIM
ENG Vs ZIM

ENG vs ZIM: इंग्लैंड ने की पारी घोषित

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 565 रन बना लिए थे। हैरी ब्रुक ने भी 58 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी और उन्होंने 96.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 565 रन बना लिए हैं.

Read More: PSL 2025: भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ा भारी, बिना DRS के खेला जा रहा मुकाबला, पूरा टूर्नामेंट हुआ बर्बाद