ENG vs WI Test Match Ended In 62 Balls: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टेस्ट एक दिन के अंदर सिर्फ 62 गेंदों में ही खत्म हो गया था।
62 गेंद और सिर्फ एक दिन के अंदर ही खत्म हुआ टेस्ट

ENG vs WI Test Match Ended In 62 Balls: टेस्ट को क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट माना जाता है। वो अलग बात है कि टी20 के आ जाने के बाद टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता काफी गिरी है। अब फैंस 5 दिन का टेस्ट देखने की बजाय 20 ओवर का टी20 मुकाबला देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी बीच हम आपको एक ऐसे टेस्ट के बारे में बताएंगे, जो 62 गेंदों में सिर्फ एक के अंदर ही समाप्त हो गया था।
62 गेंदों में समाप्त होने वाले टेस्ट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबला छोटा होने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए काफी दर्दनाक भी था। फील्ड पर मौजूद अंपायर्स ने जब देखा कि बल्लेबाजों की दर्द असहनीय हो गया है, उसके बाद मुकाबले को रोकने का फैसला किया गया था।
क्यों एक दिन के अंदर सिर्फ 62 गेंदों में समाप्त हुआ था मैच?
दरअसल, यह मुकाबला खराब पिच के कारण सिर्फ 62 गेंदों के बाद ही समाप्त कर दिया गया था। यह मुकाबला 29 जनवरी, 1998 में जमैका में हुआ था। इस ऐतिहासिक मुकाबले को 27 साल गुजर चुके हैं।

वेस्टइंडीज के गेंदबाज और खराब पिच ने बरपाया था कहर (ENG vs WI)
मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान माइक अर्थटन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद खुद कप्तान ने ही ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभालने का फैसला किया। कप्तान का साथ निभाने दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलक स्टीवर्ट उतरे थे। फिर क्या था वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वॉल्श ने खराब पिच पर अपनी रफ्तार से कहर बरपाना शुरू कर दिया।
गेंद का बल्ले से तो संपर्क नहीं हो रहा था, ज्यादातर गेंदें बल्लेबाजों की बॉडी पर ही लग रही थी। इस दौरान फिजियो को कई बार मैदान पर आना पड़ा था।

अंपायर्स ने रुकवाया था मैच
मुकाबले में अंपायरिंग करने वाले वेस्टइंडीज के अंपायर स्टीव बकनर और भारत के श्रीनिवास वेंकटराघवन ने पिच को देखते हुए मैच समाप्त करने का फैसला किया।
इंग्लैंड ने गंवा दिए थे 3 विकेट
खतरनाक पिच पर बैटिंग कर रही इंग्लैंड ने 62 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के लिए आउट होने वाले बल्लेबाजों में कप्तान अर्थटन, मार्क बूचर और नासिर हुसैन शामिल थे।
हार के बाद दोबारा लॉर्ड्स क्यों पहुंची टीम इंडिया? BCCI ने शेयर किया वीडियो
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए मिल गया जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, नाम जाकर आप भी हो जाएंगे खुश