इंग्लैंड के नाम जुड़ा चैंपियंस ट्रॉफी का 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका ने 179 पर किया ढेर; सेमीफाइनल में किया प्रवेश

ENG vs SA Score Champions Trophy: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 180 रनों का लक्ष्य दिया है। अफ्रीका ने घातक गेंदबाजी से कहर बरपाया।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 01 Mar 2025, 05:50 PM
iconUpdated: 01 Mar 2025, 05:51 PM

ENG vs SA Champions Trophy: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 180 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के खराब टीम संयोजन की एक बार फिर पोल खुल गई है। कराची में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय बहुत बेकार साबित हुआ। टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर जो रूट ने बनाया, जिनके बल्ले से 37 रन निकले।

ये वही इंग्लैंड टीम है, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले ही मैच में 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला था। वही इंग्लैंड टीम, वे ही खिलाड़ी और उसी कोच के अंडर यह टीम 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बहुत घातक गेंदबाजी भी हुई, जिसके लिए मार्को जानसेन और वियान मुल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए।

ICC Champions Trophy इतिहास में सबसे कम स्कोर

ENG vs SA मैच में इंग्लैंड टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। इंग्लैंड 179 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 208 रनों पर सिमट गया था।

इंग्लैंड की बात करें तो कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं आगा पाया। जो रूट ने 37 रन, बेन डकेट ने 24 रन और कप्तान जोस बटलर ने भी 21 रनों का योगदान दिया। वो तो भला हो जोफ्रा आर्चर का, जिन्होंने आखिरी ओवरों में आकर 25 रन की पारी खेली, जिससे इंग्लैंड 150 के स्कोर को पार कर पाया।

ENG vs SA: जोस बटलर का कप्तान के तौर पर आखिरी मैच

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच (ENG vs SA) में जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इस मैच से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो इंग्लिश टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे रहे हैं। कप्तान के रूप में आखिरी मैच में उन्होंने 21 रन बनाए। अब अटकलें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

Read More Here:

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं मुसीबत, जानें क्यों सावधान रहने की है जरूरत

चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश की भेंट चढ़े हैं 2 बड़े मुकाबले, जानें भारत-न्यूजीलैंड मैच में कैसा रहेगा मौसम

Follow Us Google News