ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है। दूसरी तरफ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद क्रिकेट फैंस की नजरें नए टेस्ट कप्तान और विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर उतरने वाले नए बल्लेबाज पर टिकी हुई हैं।
ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि वह तारीख सामने आ गई है, जिस दिन नए कप्तान की घोषणा हो सकती है।
ENG vs IND: प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा नए कप्तान का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम को तैयार किया जा रहा है। शनिवार 24 मई को BCCI द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमे दोपहर 12 बजे BCCI की चयन समिति कॉन्फ्रेंस के जरिए इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम और नए कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में युवा खिलाड़ी को कप्तान घोषित किया जा सकता है। बता दें कि 24 मई को होने वाले इस कॉन्फ्रेंस को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर संबोधित करेंगे।
ENG vs IND: नए टेस्ट कप्तान के दावेदार
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 24 मई को नए कप्तान का ऐलान होगा। टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे आगे शुभमन गिल का नाम है। वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में दस्तक दे चुकी है।

वहीं दूसरा नाम ऋषभ पंत का है। ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जॉयंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी कप्तानी वाली टीम इस सीजन एलिमिनेट हो गई है। वहीं तीसरे स्थान पर सबसे बड़ा दावेदार केएल राहुल का नाम है। केएल राहुल लगातार फॉर्म में बने हुए हैं। इन्होने पहले भी टेस्ट टीम की कप्तानी की है।
ENG vs IND: सीरीज से पहले चार दिवसीय होगा अभ्यास मैच
आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इससे पहले भारतीय टीम एक चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी जो 13 जून से बेकनहम में आयोजित होगा।