ENG vs IND: राहुल जायसवाल ओपनर तो श्रेयस की वापसी! जानें इंग्लैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

ENG vs IND: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 13 May 2025, 08:55 PM
iconUpdated: 13 May 2025, 08:56 PM

ENG vs IND: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

टीम में ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है, जो अगले कई सालों तक भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर की बात करें तो एक तरफ केएल राहुल और दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाया था।

तो वहीं रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तानी दी जा सकती है। ऐसे में हम यहां पर चर्चा करने वाले हैं कि आखिर पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल होंगे ओपनर (ENG vs IND)

इंग्लैंड दौरे पर ये लगभग तय है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भारत के लिए ओपन कर सकते हैं। जायसवाल ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है। तो वहीं राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपन करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी और ये दोनों ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

ENG Vs IND
ENG Vs IND

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और पंत जैसे खिलाड़ी मध्यक्रम का हो सकते हैं हिस्सा

अगर भारत की मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें नंबर तीन पर शुभमन गिल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। तो वहीं नंबर 4 के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। नंबर 5 पर ऋषभ पंत, 6 पर रविंद्र जडेजा तो वहीं नंबर 7 पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है।

भारत की गेंदबाजी (ENG vs IND)

इंग्लैंड में स्पिनर्स को कम मदद मिलती है और ऐसे में जडेजा के रूप में भारत के पास एक स्पिन का विकल्प है। इस तरह गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है।

भारत की पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11 (ENG vs IND)

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Read More:

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब PSL 2025 के जरिए फिर की भारत से बराबरी की कोशिश

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब ये 3 खिलाड़ी भी गौतम गंभीर की कोचिंग में ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Follow Us Google News