ENG vs IND: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्यास के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इसको लेकर भारतीय टीम तैयारी में जुट चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था।

अब आईपीएल 2025 17 मई से शुरू हो रहा है, जो कि 3 जून को खत्म होगा। आईपीएल 2025 का फाइनल देरी से होने के कारण अब टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय टीम देरी से जाएगें जिसकी तारीख सामने आ गई हैं।

ENG vs IND: 6 जून को रवाना होगी भारतीय टीम

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जा रही भारतीय टीम के पहले बैच की तारीख सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ 6 जून को पहला बैच इंग्लैंड की तरफ रवाना होगा। बता दें, पहले बैच में वहीं खिलाड़ी शामिल होंगे जिनकी टीम IPL के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं या जो टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं।

ENG Vs IND
ENG Vs IND

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टीम

अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, बी साई सुधर्शन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल।

ENG vs IND: पहले बैच में यह 7 खिलाड़ी लें सकते हैं हिस्सा

पहले बैच में अभिमन्यु ईश्वरन का नाम शामिल हो सकता है। क्योंकि वह इस समय आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं है। तो वहीं यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को भी 6 जून को भेजा जा सकता है। यह दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम के हिस्सा हैं, जो कि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

मोहम्मद शमी और नितीश रेड्डी भी पहले टीम का हिस्सा हो सकते हैं। क्योंकि इस साल सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। दोनों खिलाड़ी इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन भी किए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत और आकाश दीप को भी बैच का हिस्सा बनाया जा सकता है। इनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स जल्द ही प्लेऑफ से बाहर होने की सम्भावना है।

Read More: 3 कारण क्यों शुभमन गिल से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह