ENG vs IND: भारत को अगले महीने यानी जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार भारत की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है वे टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे।

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन दोनों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था। ऐसे में उनके स्थान पर अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा लेकिन ये उनके लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। भारत की इस टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

ENG vs IND: शुभमन गिल होंगे कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। वे टीम इंडिया के नए कप्तान बन चुके हैं। बता दें कि गिल इससे पहले भारत की टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं। तो वहीं वे वनडे टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज को अब भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है और वे टीम इंडिया को अपनी अगुवाई में जीत दिलाना चाहेंगे।

राहुल, जायसवाल, बुमराह और सिराज भी शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम में केएल राहुल को जगह दी गई है। राहुल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन खेल दिखाया था और ओपनिंग करते हुए अच्छी पारी खेली थी। ऐसे में वे इंग्लैंड के खिलाफ भी ओपन कर सकते हैं। उनके साथ के रूप में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है, जो पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। बुमराह के साथ टीम में मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है।

ENG vs IND
ENG vs IND

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Read More: BCCI ने भारत के नए टेस्ट कप्तान का किया ऐलान, शुभमन गिल को सौंपी अब देश की विरासत!