'साइज, डिस्टेंस और स्पीड...' यशस्वी जायसवाल के कैच छोड़ने पर आई मीम्स की बाढ़, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द

Yashasvi Jaiswal Memes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल मजाक का पात्र बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फील्डिंग की चर्चा तेज हो चुकी है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 24 Jun 2025, 11:58 PM
iconUpdated: 25 Jun 2025, 11:34 PM

Yashasvi Jaiswal Memes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। चौथी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहतरीन देखने को मिल रही है, वहीं भारत की फील्डिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

लगातार एक के बाद एक कैच छोड़ने वाले यशस्वी जायसवाल लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब लोगों ने जायसवाल की घटिया फील्डिंग पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए।

सोशल मीडिया पर उठे यशस्वी जायसवाल पर सवाल

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बीच यशस्वी जायसवाल सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी तो की लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से उनके ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने एक नहीं दो नहीं चार अहम कैच छोड़े हैं।

खेल के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए विकेट्स की बहुत जरूरत थी लेकिन गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फिर गया क्योंकि फील्डर्स ने कैच टपकाए। जायसवाल ने चौथी पारी में खतरनाक दिख रहे बेन डकेट का कैच टपका दिया, जिसके बाद उनके ऊपर मीम की बाढ़ आ गई।

जायसवाल की एक गलती टीम को पड़ी महंगी

मोहम्मद सिराज ने डकेट को शार्ट बॉल डाली, डकेट ने इस गेंद को पुल शॉट लगाया और जायसवाल डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग से दौड़ते हुए आये और कैच पकड़ने की कोशिश की। हालांकि, बैलेंस न बनने के कारण गेंद जायसवाल के हाथ में तो आई लेकिन छूट कर नीचे गिर गई।

रिप्ले में साफ नजर आया कि यशस्वी गेंद की तरफ भागते समय बीच में थोड़ी देर के लिए रुक गए थे। उनकी इस छोटी सी लापरवाही के कारण टीम को भारी नुकसान हुआ।

जायसवाल के ऊपर बने मिम्स

जायसवाल के इस तरह से कैच छोड़ने पर सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। इसी वजह से उनके ऊपर कई सारे मीम भी लोगों ने शेयर किए।

Read More: 'एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्ण...' स्टंप माइक में कैद शुभमन गिल की आवाज हो गई वायरल; देखें VIDEO

Follow Us Google News