ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज अगले महीने खेली जानी है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम को झटका लग गया है। दरअसल सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। दोनों दिग्गजों का अचानक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही अलविदा कहने से अब सवाल यह उठ रहा है कि उनकी जगह टेस्ट टीम में किसे शामिल किया जाएगा।

चयनकर्ता की नज़र अब सभी खिलाड़ियों पर है, वह जल्द ही रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित और विराट की जगह अभिमन्यु ईश्वरण व सरफराज खान को दिया जा सकता है।

ENG vs IND
ENG vs IND

अभिमन्यु ईश्वरण इंटरनेशनल क्रिकेट में कर सकते हैं डेब्यू

अभिमन्यु ईश्वरण दाएं हाथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आज तक उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नही दिया गया। अभिमन्यु बंगाल की तरफ से घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। इनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक डबल सेंचुरी भी है।

इस खिलाड़ी ने बिहार के खिलाफ 233 रनों की पारी खेली थी। अब तक वह 101 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान वह 48.87 के औसत से 7674 रन बना चुके हैं, जिसमे 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। इस प्रदर्शन के साथ उन्हें रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम(ENG vs IND) में हिस्सा दिया जा सकता है।

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए थे सरफराज खान

27 वर्षीय खिलाड़ी सरफराज खान ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 11 पारी खेलकर 371 रन बनाएं हैं, जिसमे वक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर मौका दिया जा सकता है।

ENG vs IND: 20 जून से शुरू होगा 5 मैचों की सीरीज

आईपीएल 2025 खत्म होते ही भारतीय टीम इंग्लैंड(ENG vs IND) के लिए रवाना हो होगी। 20 जून से यह मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 2 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 23 जुलाई और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा।

Read More: WTC Final के लिए ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, ख़िताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल मिलेंगे इतने करोड़ रूपये