Table of Contents
ECB Statement on Players Availability in IPL 2025: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संदेह पैदा हो गया है। इसके साथ ही ईसीबी (ECB) के बयान ने इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मई से होगी और इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ENG vs WI व्हाइट बॉल सीरीज शेड्यूल
वेस्टइंडीज मई के आखिरी हफ्ते से इंग्लैंड का अपना दौरा शुरू करने जा रहा है। जहां इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे मैच 29 मई को खेला जाना है। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 1 जून और आखिरी वनडे मैच 3 जून को खेला जाना है। इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 6 जून को पहला टी20 मैच खेला जाना है। फिर दूसरा टी20 मैच 8 जून और आखिरी टी20 मैच 10 जून को खेला जाना है।
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में इन खिलाड़ियों का प्लेऑफ और फाइनल जैसे अहम मुकाबलों में खेलना मुश्किल हो सकता है। इंग्लैंड के शेड्यूल और आईपीएल शेड्यूल में टकराव है।
IPL 2025 के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे इंग्लिश खिलाड़ी?
समस्या यह है कि इंग्लैंड की वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल पांच खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। जोस बटलर (गुजरात टाइटंस), जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स), विल जैक्स (मुंबई इंडियंस), जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) दोनों टीमों में हैं, जबकि फिल साल्ट केवल टी-20 टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से एक बयान सामने आ रहा है, जिसमें किसी बात का साफ-साफ जवाब नहीं मिलता दिख रहा है।
ECB के बयानों में उलझे इंग्लिश खिलाड़ी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "हम आईपीएल और बीसीसीआई का पूरा सपोर्ट करना चाहते हैं ताकि टूर्नामेंट का शेड्यूल सही तरीके से चल सके। अगर हमारे खिलाड़ी वापस IPL में खेलना चाहें, तो हम उसमें भी मदद करेंगे। खिलाड़ियों को एनओसी (No Objection Certificate) आईपीएल की शुरुआती तारीखों को ध्यान में रखकर ही दी गई थी। अगर टूर्नामेंट की तारीखें आगे बढ़ती हैं या इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम के शेड्यूल से टकराती हैं, तो हमें दोबारा से समीक्षा करनी होगी।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
- इंग्लैंड की वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट और जेमी स्मिथ।
- इंग्लैंड की टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट और ल्यूक वुड।
Read More Here: