इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

Due to this big reason Virat Kohli remained missing from BCCI's Naman Awards: बीते 1 फरवरी की रात मुंबई में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बड़े इवेंट से स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) गायब रहे।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Due to this big reason Virat Kohli remained missing from BCCI's Naman Awards

Due to this big reason Virat Kohli remained missing from BCCI's Naman Awards

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: बीते 1 फरवरी की रात मुंबई में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान भारतीय क्रिकेट के मेंस और वीमेंस टीम से कई सारे खिलाड़ी मौजूद रहे। इस दौरान साल 2024 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले क्रिकेटरों को अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया गया। हालांकि इस बड़े इवेंट से स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) गायब रहे। 36 वर्षीय खिलाड़ी के इस अवॉर्ड्स समारोह में शामिल न होने के पीछे की गुत्थी सुलझ गई है। आगे विस्तार से जानेंगे।

इस बड़ी वजह के चलते BCCI अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के बीसीसीआई अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटर की इसको लेकर काफी आलोचना भी हो रही थी। कुछ लोगों ने ये तक कह दिया कि विराट खुद को बोर्ड से भी ऊपर मानने लगे हैं। तभी उन्होंने इतने बड़े समारोह में शरीक होना जरूरी नहीं समझा।

हालांकि अब इसके पीछे के कारण का खुलासा हो गया है। दरअसल दिल्ली के यह खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे थे। यह मैच बीती शाम समाप्त हुआ। यही वजह बताई जा रही है कि विराट के लिए इतने कम समय में दिल्ली से मुंबई का सफर तय करना लगभग नामुमकिन था। जिसके चलते वह इस इवेंट से नदारद रहे।

बता दें कि रेलवे के खिलाफ विराट कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर सके। पहली पारी में जब उनकी बल्लेबाजी आई तो विराट कोहली 15 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई।

 

Read More Here:

BPL 2025 Match Fixing: क्रिकेट में फिर से मैच फिक्सिंग? IPL जैसी पड़ोसी देश की लीग में बवाल; 4 टीमें और 10 खिलाड़ियों पर होगा एक्शन

IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और वेदर अपडेट समेत फुल डिटेल्स

"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?

Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?

Latest Stories