IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने जो रूट को आउट कर फैंस के दिल जीत लिए। सोशल मीडिया जो रूट को फैंस ने मुजरिम घोषित कर दिया। जानिए क्या है पूरी कहानी।
DSP सिराज ने जो रूट का लिया विकेट, फैंस ने क्यों इंग्लिश बल्लेबाज को घोषित कर दिया 'मुजरिम'? सचिन तेंदुलकर से है कनेक्शन

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी के इरादे से उतरी है। अभी तक मुकाबले में भारत का दबदबा साफ नजर आ रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी की बदौलत 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा, जहां जो रूट भी कुछ खास नहीं कर सके। जैसे ही मोहम्मद सिराज ने जो रूट को आउट किया, सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें मज़ाक में 'मुजरिम' करार दे दिया।
सचिन तेंदुलकर से क्या है कनेक्शन?
मोहम्मद सिराज हैदराबाद पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। जो रूट का विकेट लेने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और सिराज को 'गिरफ्तारी' करने वाला डीएसपी बता दिया गया। फैंस का कहना है कि सिराज ने जो रूट को इसलिए आउट किया क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुँच रहे थे।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 4, 2025
DSP Siraj reporting!🔥 pic.twitter.com/U0638nnWtW
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 4, 2025
DSP Siraj pic.twitter.com/aPAkfoKKaf
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) July 4, 2025
Those who wanted to drop him, come out now. DSP SIRAJ breathing fire 🔥 pic.twitter.com/HaNrmXB0wP
— leisha (@katyxkohli17) July 4, 2025
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते है जो रूट
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। हालांकि, इंग्लैंड के जो रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस में सबसे आगे नजर आते हैं। ऐसे में हर बार जब रूट जल्दी आउट होते हैं, फैंस इसे तेंदुलकर के रिकॉर्ड की रक्षा मानते हैं।
कितने रन पीछे हैं जो रूट?
सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मुकाबलों में 15,921 रन बनाए, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं जो रूट अब तक 155 टेस्ट खेलकर 13,109 रन बना चुके हैं। यानी वो सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ 2812 रन पीछे हैं। अगर उनका फॉर्म यूं ही चलता रहा, तो अगले कुछ सालों में वह यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत