Digvesh Rathi: आईपीएल में चालान काटने वाले दिग्वेश राठी को आईपीएल की तुलना में दूसरी लीग दे रही है ज्यादा पैसा। लखनऊ की जगह इस टीम से खेलते आएंगे नजर।
IPL में 'चालान' काटने वाले दिग्वेश राठी पर होगी पैसे की बारिश, लखनऊ से ज्यादा ये लीग देगी पैसा

South Delhi Superstarz Signs Digvesh Rathi: दिल्ली के युवा स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अपनी मिस्ट्री स्पिन और आक्रामक जश्न के चलते वह पूरे सीजन चर्चा में रहे। एक मुकाबले में सेलिब्रेशन को लेकर उन्हें एक मैच का बैन भी झेलना पड़ा था।
हालांकि यह विवाद उनके प्रदर्शन पर भारी नहीं पड़ा। आईपीएल के बाद अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में दिग्वेश की जबरदस्त मांग देखने को मिली। इस बार वह लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, जहां उन्हें 38 लाख रुपये में दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्ज ने खरीदा।
डीपीएल में आईपीएल से ज्यादा कीमत
दिग्वेश को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं डीपीएल में उन्हें इससे अधिक 38 लाख रुपये की रकम मिली है। यह साफ दर्शाता है कि घरेलू मंच पर भी उनके प्रदर्शन की गूंज है। पिछली डीपीएल में उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए थे, और उनकी इकोनॉमी 8 से कम रही थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नीलामी के दौरान पुरानी दिल्ली 6 ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्ज ने आखिरकार उन्हें अपने पाले में बनाए रखा। आईपीएल 2025 में दिग्वेश ने 13 मुकाबलों में 14 विकेट लिए और 8.25 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। आखिरी बार वह लखनऊ के लिए मई में आरसीबी के खिलाफ खेले थे।
सिमरजीत सिंह नीलामी में टॉप पिक
डीपीएल 2025 ऑक्शन में 520 खिलाड़ियों पर बोली लगी। सबसे बड़ी रकम तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को मिली, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा। सिमरजीत ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट झटके थे और अपनी लय को बरकरार रखा है। नीलामी में भारत के अनुभवी खिलाड़ी नीतीश राणा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 34 लाख रुपये में और प्रिंस यादव को न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 33 लाख में खरीदा।