DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने 22 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा प्रेस रिलीज के ज़रिए की।
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 की वापसी…. 2 अगस्त से होगी शुरुआत, महिला लीग 17 अगस्त से, सम्पूर्ण जानकारी

Table of Contents
DPL 2025 Press Release: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर क्रिकेट का जश्न लौट रहा है। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह के साथ पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि फाइनल 31 अगस्त को दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
दिल्ली प्रीमियर लीग ने प्रेस रिलीज जारी कर इस सीजन से जुड़ी तमाम जानकारी साझा की है। बारिश या किसी अन्य कारण से मैच में बाधा आने की स्थिति में 1 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है। आइए आपको इस लीग से जुड़ी सभी अहम बातें बताते हैं।
DPL सीजन 2 में कुल 12 टीमें
इस सीजन में पुरुष वर्ग में 8 और महिला वर्ग में 4 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों का फोकस इस बार प्रतिस्पर्धी संतुलन, नई प्रतिभाओं को मौका और फैन एंगेजमेंट पर रहेगा। पुरुष टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और ग्रुप बी मेंवेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज, पुरानी दिल्ली मौजूद है।

DPL 2025 पुरुष लीग का फॉर्मेट
पुरुष वर्ग में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। हर टीम अपने ग्रुप की 3 टीमों के खिलाफ होम और अवे यानी दो-दो मुकाबले खेलेगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक-एक मुकाबला। इस तरह हर टीम कुल 10 मुकाबले खेलेगी।
टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी। टॉप-2 टीमें क्वालिफायर 1 में भिड़ेंगी, जिसकी विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी। तीसरे और चौथे स्थान की टीमें एलिमिनेटर में टकराएंगी। एलिमिनेटर की विजेता फिर क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम से खेलेगी। जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में पहुंचेगी।

DPL महिला लीग 17 से 24 अगस्त तक
महिला DPL का आयोजन 17 अगस्त से 24 अगस्त के बीच होगा, जिसमें 4 टीमें हिस्सा लेंगी। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे और टॉप-2 टीमें सीधे फाइनल में जगह बनाएंगी। यह प्लेटफॉर्म युवा महिला क्रिकेटरों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने कही बड़ी बात
टूर्नामेंट से पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, “DPL का दूसरा सीजन दिल्ली में घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है। नए फॉर्मेट और दो नई पुरुष टीमों के जुड़ने से प्रतिस्पर्धा और रोमांच बढ़ेगा। महिला लीग भी धीरे-धीरे मजबूत हो रही है और यह प्लेटफॉर्म दिल्ली की महिला खिलाड़ियों को नई पहचान देने का काम करेगा।