/sportsyaari/media/media_files/2025/01/27/pKQA4ACocglf2rCXK5r9.png)
Donovan Ferreira's catch in SA20 League stunned cricket fans as video got viral
SA20 League: क्रिकेट में अक्सर हमें कुछ अविश्वसनीय कैच देखने को मिल जाते हैं, जो दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देते हैं। इसका एक बेहतरीन नमूना बीते दिनों साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान देखने को मिला। दरअसल जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स इस्टर्न केप के बीच खेले गए मुकाबले में सुपर किंग्स के खिलाड़ी डोनोवन फेरेरा ने एक दर्शनीय कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
SA20 League: ऐसा हैरतअंगेज कैच कि फैंस रह गए दंग
सनराइजर्स इस्टर्न केप के खिलाड़ी बेयर्स स्वानेपोएल ने हार्डस विल्जोएन की एक गेंद पर डीप प्वॉइंट के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर बड़ी तेजी से बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जाती हुई नजर आ रही थी। हालांकि तभी जोबर्ग सुपर किंग्स के डोनोवन फेरेरा ने डीप एक्स्ट्रा कवर से दौड़ लगाकर एक हाथ से ही चील की तरह गेंद को झपट लिया।
इस कैच को पूरा करने के लिए फेरेरा को मैदान का काफी फासला तय करना पड़ा, मगर उन्होंने गेंद को नहीं छोड़ा। ये कैच देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। कमेंटेटर ने जबरदस्त उत्साह के साथ दर्शकों को इसका विवरण बताया।
इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स इस्टर्न केप 19 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने महज 14 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। उनकी ओर से ओपनर डेवन कॉनवे ने 56 गेंदों में 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
Don didn’t hesitate 🤯
— JioCinema (@JioCinema) January 26, 2025
A fantastic catch from Donovan Ferreira that left us all 🤌
Keep watching the #SA20 LIVE on Disney + Hotstar, Star Sports 2 & Sports 18 -2#JSKvSEC pic.twitter.com/uyODRGEQwG
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो
Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज