Donovan Ferreira: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डोनोवन फेरेरा ने 411 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी।
6, 6, 6, 6, 6... स्ट्राइक रेट 411 का, क्रिकेट जगत में मची खलबली; अफ्रीकी खिलाड़ी बैटिंग ने लूट ली महफिल!

Donovan Ferreira Batting With Strike Rate Of 411: इन दिनों अमेरिका में खेला जा रहा मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डोनोवन फेरेरा ने तो लीग में 411 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके क्रिकेट जगत में खलबली ही मचा दी।
टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेल रहे डोनोवन फेरेरा ने 5-5 ओवरों के मैच में धुआंधार बैटिंग की। टूर्नामेंट का 23वां लीग मैच टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीमड के बीच खेला गया। बारिश के कारण मुकाबला सिर्फ 5-5 ओवर का हुआ। मजे की बात यह रही कि फेरेरा रिटायर आउट हुए बल्लेबाज की जगह पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे और उन्होंने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल डाली।
डोनोवन फेरेरा का कमाल
बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स के लिए डेरिल मिचेल ओपनिंग पर कप्तान मार्कस स्टोइनिस के साथ उतरे थे। सिर्फ 5 गेंद खेलने के बाद मिचेल रिटायर आउट हो गए और उनकी जगह फेरेरा बैटिंग के लिए मैदान पर आए। फेरेरा ने सिर्फ 9 गेंदों में 411.11 के स्ट्राइक रेट से 37* रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाए। अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगाया। इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
Hands full of power & prize! 😉🏆#TSKvWF#WhistleForSuperKings#MLC2025 pic.twitter.com/IcwQ0g6G0n
— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) July 3, 2025
डोनोवन फेरेरा की ताबड़तोड़ बैटिंग की मदद से सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए यह स्कोर विनिंग टोटल साबित हुआ।
Absolute carnage! 🔥#TSKvWF#WhistleForSuperKings#MLC2025 pic.twitter.com/JDo0Dr1Jxp
— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) July 3, 2025
रन चेज में फ्लॉप हुई वाशिंगटन फ्रीडम
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी वाशिंगटन फ्रीडम 5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन ही स्कोर कर सकी। इस दौरान टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 11 गेंदों में 2 चौके 1 छक्के की मदद से 18* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं सुपर किंग्स की तरफ से नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।