VIDEO: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच मैदान में घुस्सा कुत्ता, रुक गया मैच; फिर जो हुआ वो VIRAL है

AUS vs WI Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अचानक स्टेडियम में एक कुत्ते के घुसने से हड़कंप मच गया, जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 06 Jul 2025, 11:08 AM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 11:34 PM

AUS vs WI Test: क्रिकेट के फील्ड पर कई दफा मैच के दौरान ऐसी रोमांचक घटना होती हैं जिसे देखकर फैंस खूब एंजॉय करते हैं, पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अचानक एक कुत्ता घुस आया जिसके बाद तो पूरा माहौल ही बदल गया।

दोनों टीम के खिलाड़ी काफी डर गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल फील्ड पर इस कुत्ते ने आकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स को काफी ज्यादा परेशान किया जिस वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ गया।

लाइव मैच में कुत्ते के घुसने से मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। जब वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग कर रही थी, तब अचानक फील्ड पर एक कुत्ते को देखा गया। अचानक से ऑस्ट्रेलियाई टीम के फील्डर कुत्ते को देखकर डर गए। सभी बस यही चाह रहे थे कि जितनी जल्दी हो सके इस कुत्ते को मैदान से बाहर कर दिया जाए, ताकि ये किसी को काट ना ले।

हालांकि, वीडियो में ये भी दिख रहा है कि फील्ड पर पहुंचने के बाद कुत्ता खुद भी डरा हुआ है, जो खिलाड़ियों से खुद को बचा रहा है और तेजी से दौड़ लगा रहा है। काले रंग के इस कुत्ते ने थोड़ी देर के लिए मैच जरूर रोका लेकिन क्रिकेट फैंस को भरपूर मजा आया। थोड़ी देर के बाद जब कुत्ते को बाहर किया गया तो दोबारा से मैच शुरू हुआ।

सीरीज में आगे है ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जिसने पहले टेस्ट मैच में 159 रन से जीत हासिल की है। दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा बनाया है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाएं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 253 रन ही बनाएं।

AUS vs WI Test
AUS vs WI Test

दूसरे दिन का मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं जहां ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज किस तरह कमबैक करती है। अगर दूसरा टेस्ट वेस्टइंडीज के हाथों से निकला तो फिर इस सीरीज में वापसी कर पाना मुश्किल हो जाएगा।

Read Also: पहली पारी में 250+ और दूसरी में 150+ रन बनाकर शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया 148 साल पुराना रिकॉर्ड

Follow Us Google News