Ravi Shastri On Virat Kohli As Indian Team Coach: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। वह टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने के बाद कोहली कोचिंग करते नजर आएंगे? टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
क्या रिटायरमेंट के बाद कोच बनेंगे Virat Kohli?
रवि शास्त्री का मानना है कि क्रिकेट के पूरी तरह से अलविदा कहने के बाद विराट कोहली किसी भी तरह के कोचिंग रोल या ब्रॉडकास्टिंग में नजर नहीं आएंगे। संन्यास के बाद किंग कोहली चले जाएंगे।
क्या बोले रवि शास्त्री? (Virat Kohli)
स्पोर्टस्टार से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "वह अभी वनडे में भारत के लिए योगदान दे रहे हैं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि एक बार खेल खत्म होने के बाद वह चले जाएंगे। वह इस तरह के इंसान नहीं हैं जो किसी भी तरह की कोचिंग या ब्रॉडकास्टिंग का रोल निभाएंगे। जब भारतीय टीम इंग्लैंड में पहला टेस्ट खेलेगी तो मैं उन्हें मिस करूंगा। वह एक चैंपियन थे और यही मैं याद रखना चाहूंगा।"
2 साल और खेल सकते थे क्रिकेट (Virat Kohli)
रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली अभी 2 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। मैं इंग्लैंड में उन्हें देखना पसंद करता।
शास्त्री ने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि विराट के अंदर 2 साल का टेस्ट क्रिकेट बाकी था। मैं उन्हें इन गर्मियों में इंग्लैंड में देखना पसंद करता। दौरे पर उन्हें कप्तान देना अच्छा आइडिया होता, लेकिन ये तो वहीं जानते होंगे कि उन्होंने छोड़ने का फैसला क्यों किया।"
रवि शास्त्री ने आगे कहा, "शायद दिमागी थकान ने उन्हें यह फैसला करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि टीम में बाकी किसी दूसरे खिलाड़ी के जैसे फिट थे। वह अपनी बॉडी के बारे में सबसे अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन दिमाग ने फैसला करने की भूमिका अदा की होगी।"
Read more:
IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद लखनऊ समेत इन टीमों के IPL 2026 के लिए बदल जायेंगे कप्तान