MS Dhoni 5 Litres Of Milk In A Day: एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। सीजन के बीच में चेन्नई के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल हो जाने के बाद धोनी ने दारोमदार संभाला। हालांकि टीम काफी खराब स्थिति में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी एक दिन में 5 लीटर दूध पीने बात करते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

क्या MS Dhoni एक दिन में पीते हैं 5 लीटर दूध?

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया अकाउंट से धोनी का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में माही से पूछा गया कि आपने अपने बारे में सबसे ज्यादा मजेदार अफवाह कौन सी सुनी है? इसका जवाब देते हुए माही ने कहा, "मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पीता हूं।"

दिन में 5 लीटर दूध पीना सिर्फ अफवाह (MS Dhoni)

फिर माही से पूछा गया कि अगर आप दिन में 5 लीटर दूध नहीं पीते हैं, तो ऐसी अफवाह क्यों फैली? इसके जवाब में धोनी ने कहा, "मैं शायद 1 लीटर दूध पिया करता था।" इसके आगे माही ने बताया कि इस तरह से अफवाह फैल गई 5 लीटर दूध पीने की।

क्या वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाते हैं माही?

फिर वीडियो में आगे माही से एक और अफवाह के बारे में पूछा गया कि क्या आप वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "पहली बात तो मैं लस्सी नहीं पीता।" यहां देखें वीडियो...

चेन्नई का खराब प्रदर्शन

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक 8 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। चेन्नई के 4 पॉइंट्स और -1.392 का नेट रनरेट मौजूद है, जिसके साथ टीम सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर मौजूद है।

Read more:

IND vs ENG: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट आते ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड पर लगी मुहर, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी!