Dinesh Karthik and Ravi Shastri: दिनेश कार्तिक ने लाइव शो के दौरान उस समय को याद किया जब 2018 इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया खेलने आई थी और लॉर्ड्स टेस्ट में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।
'तुम्हारा हो गया...', LIVE शो में दिनेश कार्तिक ने खोली रवि शास्त्री की पोल, बताया कैसे किया था टीम से बाहर?

Table of Contents
Dinesh Karthik and Ravi Shastri: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पूर्व कोच रवि शास्त्री पर मजाकिया अंदाज में तंज मारते हुए अपने दिल की बात कह डाली। दिनेश कार्तिक ने लाइव शो में रवि शास्त्री के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर फैंस पूरी तरह से हैरान रह गए।
दिनेश कार्तिक ने लाइव शो के दौरान उस समय को याद किया जब 2018 इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया खेलने आई थी और लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से रवि शास्त्री ने उनसे कहा था कि अब तुम्हारा समय खत्म हो गया और अगले टेस्ट के लिए मत आना। इस बात को जब दिनेश कार्तिक ने बताया तो रवि शास्त्री उनके बगल में बैठे थे जोर-जोर से हंसने लगे।
दिनेश कार्तिक ने रवि शास्त्री की खोली पोल
दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में रवि शास्त्री, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'मेरे और नैस (नासिर हुसैन) के बीच में ज्यादा समानता नहीं है और मैं इसे इसी तरह रखना चाहूंगा। पर हम दोनों ने ही अपना टेस्ट करियर लॉर्ड्स में खत्म किया, बस फर्क इतना था कि वो कोच के पास गए और दरवाजा खटखटाकर कहा कि मेरा हो गया और मेरे केस में मेरे कोच (रवि शास्त्री) ने बाहर से दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा अगले टेस्ट में आने की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हारा हो गया।'
Dinesh Karthik said, "Nass finished his Test career at Lord's, so did I. But Nass himself knocked the coach's door and said 'I'm done' whereas in my case the coach knocked my door and said 'I think you're done'". 🤣
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2025
- Shastri was sitting next to DK. 😂pic.twitter.com/wF3jng0agw
2018 में इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के इस खुलासे के वक्त रवि शास्त्री उनके बगल में बैठे थे और उन्होंने ठहाके लगाते हुए डीके के कंधे पर हाथ रखा और दोनों हंसने लगे। आपको बता दें कि जून 2018 में जब ऋद्धिमान साहा चोटिल हो गए थे तो टीम में दिनेश कार्तिक को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया था। डीके के उस वक्त घरेलू क्रिकेट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था।
दिनेश कार्तिक ने लॉर्ड्स में खेला आखिरी टेस्ट
इस दौरान दिनेश कार्तिक हरी पिच पर काफी संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट साबित हुआ।
View this post on Instagram
रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक कर रहे कमेंट्री
इस वक्त रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक दोनों ही इंग्लैंड में मौजूद हैं और भारत- इंग्लैंड टेस्ट में कमेंट्री कर रहे हैं। बात करें टेस्ट सीरीज की तो टीम इंडिया ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने के साथ ही 1-1 से बराबरी कर ली है। अब ये देखना अहम होगा कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला जो कि लॉर्ड्स में खेला जाना है, उसमें कौन जीत हासिल करता है।